ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फंड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राजधानी पटना में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि वे केंद्र सरकार के पैसों का इंतजार नहीं करते और राज्य सरकार के फंड से नेशनल हाइवे के 970 करोड़ रुपये के मरम्मत का काम कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2006 में राज्य सरकार ने अपनी निधि से 970 करोड़ रुपये खर्च कर एनएच की मरम्मत करायी। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी मीटिंग नहीं जो एनएच को लेकर केंद्र सरकार के साथ हुई जिसमें हम इस राशि को लौटाने की मांग नहीं करते। पर अब तो यह हाल है कि हमलोग जब इस पैसे की वापसी की मांग करते हैं तो वे लोग हंसते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क बनाने से अधिक महत्वपूर्ण है उसका मेंटेनेंस। अब ग्रामीण सड़कों के लिए भी मेंटेनेंस नीति के तहत काम हो रहा।

शिवाला-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में एनएचएआई के रवैये से खिन्न मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री जी को उनके अधिकारी काम नहीं करने दे रहे।

पटना: बिहार सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट दरों में कटौती करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल के दाम में 2.52 और डीजल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। जिसके बाद बिहार में पेट्रोल 5.02 रुपये और डीजल 5.05 रुपये सस्ता हो गया है। सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 26 फीसदी से घटा कर 22.20 फीसदी और हाईस्पीड डीजल पर वैट को 19 फीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दिया है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ही संकेत दिया था कि पेट्रोल की कीमतों पर वित्त विभाग समीक्षा कर रहा है। पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट पर शुक्रवार की शाम को राज्य सरकार निर्णय लेगी।

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने भी कहा था कि पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने को लेकर शुक्रवार की शाम तक फैसला ले लिया जायेगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार की शाम को पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में 2.50 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत देश से अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है। झगड़ा लगाने के लिए बहुत लोग तरह-तरह की बात बोलते हैं, लेकिन आपके इस अधिकार का कोई हनन नहीं कर सकता है। हमलोग पूरी मजबूती से आपके साथ हैं। इसलिए कभी भी इस तरह की बात मन में नहीं लानी है।

मुख्यमंत्री बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू के पटना जिला दलित-महादलित सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो काम हो रहे हैं, उनका मकसद ही हाशिए के लोगों को ऊपर उठाना है। हमलोग एक-एक काम कर रहे हैं। किसी भी चीज में पीछे नहीं हट रहे हैं। जब तक हाशिए के लोगों को मुख्यधारा में नहीं लाएंगे, तब तक हमलोग अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।

काम नहीं करने वाले जुबान बहुत चलाते हैं

मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिये राजद पर हमला बोला। कहा कि उनलोगों के समय में कोई काम नहीं होता था। जो काम नहीं करता है, वह जुबान बहुत चलाता है। बहुत बार लोग बोलते हैं कि मुख्यमंत्री चुप हैं। तो क्या हमारा काम दिनभर बोलते रहना है? वैसे भी हमलोगों के प्रवक्ता तो बोलते ही रहते हैं।

पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि आप किस पार्टी में जायेंगे तो उन्होंने कहा कि समय का इंतजार कीजिये। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने राफेल डील पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिए गए बयान को बताया है।

क्या कहा था शरद पवार ने-

राफेल सौदे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, इस सौदे पर मोदी के इरादों को लेकर जनता के मन में संदेह नहीं है। पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने एक मराठी चैनल को दिए साक्षात्कार मे कहा था कि मुझे निजी तौर पर लगता है कि लोगों के दिमाग में प्रधानमंत्री की नीयत को लेकर कोई शक नहीं है। विपक्ष राफेल की तकनीकी जानकारी साझा करने की मांग कर रहा है, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार को राफेल सौदे की कीमत बताने में गुरेज नहीं होना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख