ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में लड़कियों से कथित यौन हिंसा और बलात्कार के आरोपों की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो की रिपोर्ट में दिये गये विवरण को बृहस्पतिवार को ‘भयानक’ और ‘डरावना’ करार दिया। न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कहा, ‘‘यह सब क्या हो रहा है? यह तो बहुत ही भयानक है।’’ शीर्ष अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा आश्रय गृह के मालिक बृजेश ठाकुर के खिलाफ की गयी टिप्पणियों का भी संज्ञान लिया और उसे नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों नहीं उसे राज्य के बाहर किसी जेल में स्थानांतरित कर दिया जाये।

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बृजेश ठाकुर एक प्रभावशाली व्यक्ति है और जेल में उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बृजेश ठाकुर इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। शीर्ष अदालत ने राज्य की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा का पता लगाने में हुये विलंब पर बिहार सरकार और केंद्रीय जांच ब्यूरो से सफाई मांगी है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 25 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भाजपा हराओ देश बचाओ रैली करने जा रही है। इसमें वाम दलों समेत विपक्षी दलों को भी बुलाया गया है। समाज के अलग-अलग क्षेत्र के लोग इस रैली में पहुंचेगें। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ आयोजित की जा रही है।

पेट्रोल-डीजल, घरेलू कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म और राफेल खरीद में घोटाले के खिलाफ तथा सभी को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी की मांग को लेकर रैली आयोजित की गई है। रैली को भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव व सांसद डी. राजा, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डा कन्हैया कुमार, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई बड़े नेता संबोधित करेंगे।

पटना: बिहार में ज्यादा सीटों के बंटवारे पर मंगलवार को जहां जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा जितनी सीटों पर लड़ेगी उतनी ही सीटें जनता दल यूनाइटेड के खाते में भी आएंगी और लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा कि उनके साथ तो भाजपा ने सीटों के बंटवारे पर बातचीत औपचारिक रूप से शुरू भी नहीं की है। लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव से उनकी अनौपचारिक बातचीत होती रहती है, लेकिन बिहार में सीटों के बंटवारे पर अभी तक जब औपचारिक रूप से बात नहीं हुई है, तो सीटों का बंटवारा कैसे और कहां फाइनल हो गया, उनकी समझ से परे है।

चिराग पासवान दरअसल मीडिया में सीटों के बंटवारे में उनकी पार्टी को पांच सीट दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। चिराग का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं कि हर सहयोगी को नीतीश जी की जनता दल यूनाइटेड के आने के बाद पिछली लोकसभा में मिली सीटों को कम करना होगा। लेकिन इसका क्या फ़ॉर्मूला होगा इसके बारे में किसी ने कोई बातचीत अभी तक उनके साथ नहीं की है।

बक्सर: बिहार में बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक करने के नाम पर एक महिला के साथ छह लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

बेटे की चाहत रखने वाली पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है वह पिछले तीन वर्ष से झाड़-फूंक कराने के लिए मुफस्सिल थाना अंतर्गत चैसा ब्रम्हचैरा के पास स्थित ब्रह्म स्थान पर आती रही है। उसने आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ झाड़-फूंक कराने ब्रह्म स्थान कल आयी थी, जहां देर हो जाने के कारण रात्रि में वहां रुक गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती रात छह लोगों ने उसके गले पर चाकू रखकर जबरन उसे ब्रह्म स्थान के बगल से गुजर रही गंगा नदी किनारे एक झाड़ी में ले जाकर हाथ-पांव बांधकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख