ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लखीसराय: लखीसराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोड और अवैध बालू लदे 50 ट्रक और 20 ट्रैक्टर को जब्त किया है। टॉल प्लाजा एवं जमुई मोड़ के पास छापामारी एवं जांच अभियान का नेतृत्व एसपी कार्तिकेय शर्मा कर रहे थे। कार्रवाई शनिवार की रात से लेकर रविवार शाम तक चली। चेकिंग से रविवार की शाम तक लखीसराय से बड़हिया एवं लखीसराय से जमुई के रास्ते में जाम की स्थिति बनी रही।

पुलिस को लगातार अवैध बालू के धंधा होने की शिकायत मिल रही थी। इसी के मद्देनजर शनिवार रात में नो इंट्री खुलते ही एसपी ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80, जुमई-लखीसराय मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। वाहनों की जांच की सूचना मिलते ही जो गाड़ी जहां थी वहीं रुकने लगी। उसके बाद एसपी ने एससपी मनीष कुमार के साथ टाऊन थाना, कबैया थाना, रामगढ़ चौक थाना, तेतरहट थाना एवं बड़हिया थाना पुलिस को बुलाया और वाहनों की चेकिंग में लगाया। चेकिंग के डर से कुछ चालक अपने वाहनों को पेट्रोल पंप पर लगा दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप से वाहनों को पकड़ा। रविवार को पुलिस ने कुछ घाटों पर छापेमारी कर तीन-चार ट्रैक्टरों को जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओ में हड़कंप मचा है।

पटना: सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने राकेश अस्थाना व केंद्र सरकार के बीच जबर भक्ति होने का आरोप लगाया। रविवार को भोजपुरी में ट्वीट कर लालू प्रसाद ने आरोप लगाया और कहा कि वाह भाई वाह! अस्थाना की आस्था देश अउर संविधान में कम और मोदी एंड कम्पनी में अधिक बा।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची हाईकोर्ट के निर्देश पर रिम्स अस्पताल में इलाजरत लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि ‘इ आस्था का आदान-प्रदान दूनों तरफ से सेम टू सेम लागत बा। यू स्क्रैच माई बैक आइ स्क्रैच योर बैक वाला नमूना बा।’

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के पोखरिया स्थित कुशवाहा छात्रावास के छात्रों पर हुए बर्बर अत्याचार का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बदमाशों ने क्रूरता की सारे हदें पार कर दी हैं। बेरहमी से मारपीट के अलावा छात्रों को शराब पिलाकर आपस में अप्राकृतिक यौनाचार कराने तक वीडियो में साफ दिख रहा है। पहले छात्रों को शराब पिलाई गई। फिर हाथ में पिस्तौल थमाकर बोलवाया गया कि हम अपराधी हैं।

दबंग पानी प्लांट के संचालक से छात्रों को पानी नहीं लेने देना इतना महंगा पड़ेगा ऐसा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। कुकर्म करने के बाद छात्रों को पांव में गोली मारकर घायल कर दिया गया। पहले तो पुलिस ने मारपीट का मामला समझ मामले को हल्के में लिया। लेकिन, मेडिकल जांच व वीडियो वायरल के बाद पुलिस भी सिहर उठी। थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र ने बताया कि छात्रों के साथ बदमाशों ने जघन्य घटना की। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी पानी प्लांट के संचालक गोलू कुमार सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली: सीबीआई में छिड़ी जंग में अब एक और नया मोड़ आया है। सीबीआई में नंबर एक और नंबर दो अफसर के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद जो अंतर्कलह सामने आयी है, उसमें अब राजनीतिक दलों को भी हमला बोलने का मौका दे दिया है। सीबीआई में मचे संग्राम के बाद केंद्र सरकार द्वारा लंबी छुट्टी पर भेजे गये सीबीआई के टॉप दो अफसरों में स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर एक बार फिर से गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बार उनके ऊपर आरोप न तो सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने लगाया है और न ही किसी सीबीआई की अन्य अधिकारी ने, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल ने निशाना साधा है।

बिहार के चर्चित सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का एक ट्वीट को रिट्वीट किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख