ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता विरोधी दल को आड़े हाथों लिया है। कहा है कि पहली बार विधायक बनने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव की इतनी काबिलियत नहीं है कि वे किसी वर्तमान मुख्यमंत्री के काम का मूल्यांकन कर सकें, लेकिन अगर वे बिहार के वर्स्ट परफार्मिंग एक्स सीएम का अवार्ड देना चाहें, तो यह पुरस्कार वे अपने माता-पिता को अवश्य दे सकते हैं।

ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में कई नरसंहार और दंगे दलितों-अल्पसंख्यकों की पीढ़ियां तबाह कर गए। गुड गवर्नेंस और ईमानदारी के लिए जिस नीतीश कुमार को 2010 में फोर्ब्स इंडिया के पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड सहित राष्ट्रीय ख्याति के कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उसे राजद के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। एक अन्य ट्वीट में कहा कि एनडीए सरकार ने कानून के शासन का जो उच्च मानक गढ़ा है, उसका ताजा उदाहरण है बिहिया बाजार की घटना।

इसमें दलित महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में आरोपित सभी 20 लोग 100 दिन के भीतर दोषी करार दिये गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख