ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लखीसराय: लखीसराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोड और अवैध बालू लदे 50 ट्रक और 20 ट्रैक्टर को जब्त किया है। टॉल प्लाजा एवं जमुई मोड़ के पास छापामारी एवं जांच अभियान का नेतृत्व एसपी कार्तिकेय शर्मा कर रहे थे। कार्रवाई शनिवार की रात से लेकर रविवार शाम तक चली। चेकिंग से रविवार की शाम तक लखीसराय से बड़हिया एवं लखीसराय से जमुई के रास्ते में जाम की स्थिति बनी रही।

पुलिस को लगातार अवैध बालू के धंधा होने की शिकायत मिल रही थी। इसी के मद्देनजर शनिवार रात में नो इंट्री खुलते ही एसपी ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80, जुमई-लखीसराय मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। वाहनों की जांच की सूचना मिलते ही जो गाड़ी जहां थी वहीं रुकने लगी। उसके बाद एसपी ने एससपी मनीष कुमार के साथ टाऊन थाना, कबैया थाना, रामगढ़ चौक थाना, तेतरहट थाना एवं बड़हिया थाना पुलिस को बुलाया और वाहनों की चेकिंग में लगाया। चेकिंग के डर से कुछ चालक अपने वाहनों को पेट्रोल पंप पर लगा दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप से वाहनों को पकड़ा। रविवार को पुलिस ने कुछ घाटों पर छापेमारी कर तीन-चार ट्रैक्टरों को जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओ में हड़कंप मचा है।

लखीसराय के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि लाल बालू के काला धंधा में शामिल सभी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। अवैध धंधे में संलिप्त माफियाओ, बिचौलियों को सहयोग करने वाले पदाधिकारी भी नहीं बख्शे जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख