पटना: बिहार सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट दरों में कटौती करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल के दाम में 2.52 और डीजल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। जिसके बाद बिहार में पेट्रोल 5.02 रुपये और डीजल 5.05 रुपये सस्ता हो गया है। सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 26 फीसदी से घटा कर 22.20 फीसदी और हाईस्पीड डीजल पर वैट को 19 फीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दिया है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ही संकेत दिया था कि पेट्रोल की कीमतों पर वित्त विभाग समीक्षा कर रहा है। पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट पर शुक्रवार की शाम को राज्य सरकार निर्णय लेगी।
वहीं, उपमुख्यमंत्री ने भी कहा था कि पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने को लेकर शुक्रवार की शाम तक फैसला ले लिया जायेगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार की शाम को पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में 2.50 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की।
यह नयी दरें गुरुवार की शाम से ही लागू हो गयी है। गुरुवार को भी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संकेत दिया था कि वह अरुण जेटली के पत्र का इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि अरुण जेटली के एलान के बाद महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है।