भागलपुर: भागलपुर में गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए आने वाले चार दिन दुश्वारियां ला सकती है। दरअसल जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सफदर आलम ने बताया कि पीछे से लगभग साढ़े तीन लाख क्युसेक्स पानी गंगा में छोड़ गया जो कि संभवतः 4 दिनों में भागलपुर पहुंच जायेगा। पानी के भागलपुर आने के बाद गंगा के मौजुदा जलस्तर में लगभग 1 फीट की बढ़ोतरी होगी। उधर गंगा के तेवर में कमी आयी है लेकिन जलस्तर में वृद्धि लगातार हो रही है।
केंद्रीय जल आयोग भागलपुर द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में हनुमान घाट बरारी में गंगा नदी के जलस्तर में दस सेमी की वृद्धि हुई है। गंगा अभी भी खतरे के निशान से 23 सेमी नीचे बह रही है। शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर 33.450 मीटर रहा। लगातार जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ प्रभावित लोगों में बाढ़ का डर सताने लगा है। शहर के टीएनबी कॉलेज में दियारा क्षेत्र के लोगों द्वारा टेंट लगाकर अपना आशियाना बनाने का दौर शुरू हो गया है।
सबौर क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज में बाढ़ का पानी घुस चुका है जो हाइवे की तरफ बढ़ रहा है। नाथनगर क्षेत्र में भी दो दर्जन घर बाढ़ के पानी की जद में आ चुके हैं।