जमुई: जमुई मंडल कारा में शनिवार सुबह छापेमारी के दौरान मिले मोबाइल को लेकर दो गुटों के कैदियों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष दूसरे पर मोबाइल पकड़वाने का आरोप लगा रहे थे। मारपीट में दो कैदी घायल हो गए। मामला बिगड़ता देख जेल प्रशासन ने पगली घंटी बजाया। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। जेल के चिकित्सक ने घायल कैदी का इलाज किया। शनिवार की सुबह जेल प्रशासन ने कैदी वार्डों में छापेमारी की थी।
छापेमारी के दौरान एक मोबाइल बरामद किया गया था। छापेमारी के कुछ देर बाद जेल प्रशासन की कार्रवाई के बाद जेल में बंद कुख्यात टनटन मिश्रा और नंदन यादव का गुट आमने-सामने हो गया। हालांकि, यह मोबाइल किसके पास से बरामद हुआ इसकी जानकारी प्रशासन की ओर से नहीं दी गई। लेकिन दोनों पक्षों में हुई मारपीट का कारण प्रशासन की छापेमारी में मिला मोबाइल था। एक पक्ष ने दूसरे पर मोबाइल पकड़वाने का आरोप लगाया। इसी बीच दोनों गुट के कैदियों में मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट में अनुप पांडेय सहित दो कैदी घायल हो गये।
दो दर्जन से अधिक हार्डकोर नक्सली और अपराधी जेल में बंद
जेल में दो दर्जन से अधिक हार्डकोर नक्सली और अपराधी बंद हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की ओर से समय- समय पर जेल में छापेमारी की जाती है। इधर इस संदर्भ में जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रभारी पदाधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि छापेमारी में मोबाइल बरामद हुआ था। जिसके कारण कैदियों के बीच झगड़ा हुआ लेकिन मामले को जेल प्रशासन ने सुलझा लिया है।