ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

भागलपुर: बनगांव में शुक्रवार की रात पिटाई से चैनपुर के एक युवक विकास कुमार झा की मौत हो गयी। युवक की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने चैनपुर के समीप एनएच 107 को शव के साथ जाम कर घंटों आवागमन बाधित रखा। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी लेन-देन का प्रतीत हो रहा है। हालांकि छानबीन के बाद ही स्पष्ट खुलासा हो पायेगा। हत्या के आरोप में गिरफ्तार कैब संचालक दिलखुश ने भी मृतक सहित साथ आये दो अन्य पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया है।

शव का रात में ही पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि आर्या गो कैब के बनगांव पुबारिटोला स्थित कार्यालय में घुस कर तीन युवक हंगामा कर रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखे गए चैनपुर के विकास सहित बनगांव के नीतीश उर्फ नंदू तथा सरोज को थाना ले आयी। पिटाई के शिकार इन युवकों में विकास की हालत गंभीर देख उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही विकास की मौत मौत हो गयी।

 

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया जाम

शनिवार की सुबह से ही ग्रामीणों ने शव के साथ चैनपुर में एनएच 107 को जाम कर दिया। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जामस्थल पर थानाध्यक्ष सरवर आलम के साथ पहुंचे एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद किये गये सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य की भी पहचान कर पुलिस उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। एसडीपीओ ने समझाबुझाकर जाम समाप्त करवाया।

पिता ने कहा- कैब संचालक ने की हत्या

विकास के पिता हेमचंद्र झा ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि शाम 7 बजे नीतीश व सरोज उनके पुत्र को बाइक पर बिठाकर ले गया। रात में उन्हें जानकारी मिली कि उनके पुत्र की हत्या बनगांव के कैब संचालक दिलखुश कुमार, पवन खां, बच्चा बाबू खां, दीपक खां, मोहरजी उर्फ कृष्ण कुमार तथा चैनपुर के राजेश ठाकुर ने अन्य व्यक्तियों के सहयोग से कर दिया है। पिता ने अपने पुत्र के बनगांव के ही ससुराल पक्ष के लोगों की भी हत्या में संलिप्तता बताई है। वहीं कैब संचालक ने मृतक समेत नीतीश व सरोज पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख