ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आज कई खुलासा किये जाने की संभावना है। पहली बार सीबीआई की टीम शनिवार की सुबह बालिका गृह के अंदर प्रवेश करेगी। सीबीआई टीम के साथ दिल्ली से आयी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ भी साथ हैं। दोनों टीमों के अधिकारी बालिका गृह पहुंच चुके हैं। बालिका गृह की जांच के लिए मौके पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।

सीएफएसएल की टीम बालिका गृह के बंद कमरों में बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी के निशानों और सबूतों को इकट्ठा करेगी। मालूम हो कि बालिका गृह मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एनजीओ के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने बालिका गृह के कमरों को सील कर दिया था।

सीबीआई और सीएफएसएल के विशेषज्ञ शनिवार को बालिका गृह में प्रवेश कर कमरों में छानबीन कर अभियुक्तों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख