ताज़ा खबरें

पटना: बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार इन दिनों प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। उन्होंने आनन-फानन में पार्टी नेताओं की कोर कमेटी की रविवार को एक बैठक बुलाई। पटना में उनके सरकारी आवास पर दोपहर में चली लंबी बैठक के बाद पार्टी महासचिव के सी त्यागी ने साफ कर दिया कि बिहार में एनडीए गठबंधन में उनकी पार्टी जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में है, इसलिए उनके नेता सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी 25 से कम सीटों पर समझौता नहीं करेगी।

बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट हैं, जिनमें से 22 पर अभी भाजपा का कब्जा है, जबकि 6 पर रामविलास पासवान की पार्टी का और तीन पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी का कब्जा है। जब लोकसभा चुनाव हुए थे तब नीतीश एनडीए से अलग थे. उनके कुल दो सांसद हैं. हालांकि, बिहार विधान सभा में जेडीयू भाजपा से बड़ी पार्टी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख