ताज़ा खबरें
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

नई दिल्ली: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और बोफोर्स घोटाले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, राजीव गांधी ईमानदार व्यक्ति थे, लेकिन उनके आसपास लोग खराब थे। राजीव गांधी अपने आसपास के लोगों को बचाने में फंस गए। साथ ही सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा है कि राजनीति में आसपास के लोग अधिक परेशान करते हैं।

उन्होंने राजीव गांधी को एक ईमानदार शख्सियत बताया और कहा कि बोफोर्स घोटाले में राजीव गांधी नहीं बल्कि नजदीकी लोग शामिल थे। उन नजदीकी लोगों ने ही राजीव गांधी को फंसा दिया लेकिन वो नजदीकी लोगों का नाम नहीं सार्वजनिक कर सकते हैं। सत्यपाल मलिक ने ये बातें स्किल डेवलपमेंट पर एक सेमिनार में कहीं।

इसके साथ ही सत्यपाल मलिक ने सभी कुलपति को निर्देश दिया है कि वोकेशनल कोर्स भी अपडेट किया जाए और साथ ही स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर कोर्स बनाया जाए।

इस सेमिनार में स्पीच के दौरान अचानक बिजली भी चली गई लेकिन राज्यपाल लगातार अंधेरे में भी स्पीच देते रहे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद सत्यपाल मलिक ने राज्यपाल के रूप में बिहार का कार्यकाल संभाला था। फिलहाल सत्यपाल मलिक के पास ओडिशा का भी अतिरिक्त प्रभार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख