ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

पटना: बिहार में बीपीएससी का पीटी पास करने वाले अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 हजार और यूपीएससी का पीटी पास करने पर एक लाख मिलेगा। साथ ही अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को प्रति माह एक हजार रुपये भी मिलेगें।राज्य कैबिनेट ने फैसले पर मोहर लगाई।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 8 मई को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में सफल होने पर अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया था। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में सफल होने वाले एससी एसटी उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले एससी एसटी उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया था।

इसके अलावा छात्रावासों में रहने वाले एससी-एसटी, ईबीसी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों को 15 किलो अनाज देने का भी फैसला किया गया था।

छात्रावासों में रहने वाले एससी-एसटी छात्रों को 1000 रुपए की राशि भी दी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख