ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

पटना: राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज शादी के बंधन में बंधेंगे। पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप की शादी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बारात प्रस्थान करने के साथ ही विवाह स्थल पहुंच गयी है। इससे पहले विवाह स्थल पर सज-धज के तेज प्रताप की दुल्हनियां ऐश्वर्या पहुंची हुई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तेज प्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए विवाह स्थल वेटनरी कॉलेज पहुंचे। तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, राम जेठमलानी, अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पटना पहुंचे।

विवाह चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर संपन्न हुआ। इस शादी को राज्य के दो सियासी घरानों में होने वाली बड़ी शादी के रूप में देखा जा रहा है। बरात की पूरी तैयारी शिव विवाह की थीम पर की गयी है। वहीं, राबड़ी आवास से लेकर ऐश्वर्या के घर तक शहनाई और रस्म-रिवाज चल रहे हैं।

हर तरफ खुशियां है। बारातियों के लिए लजीज व्यंजन परोसने की भी तैयारी है। अस्वस्थ होने के बावजूद लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ मेहमानों का स्वागत किया। तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय की शादी के चर्चे के बीच बिहार में सियासत भी खूब हो रही है।

इस शादी में विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं। तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय का जयमाला आयोजित होगा और सभी अतिथि यहीं वर-वधु को आशीर्वाद देंगे।

इससे पहले द्वार पूजा की रस्म अदायगी होगी। तेज प्रताप की शादी में शरीक होने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पटना पहुंच चुके हैं। वहीं राकांपा नेता तारिक अनवर और प्रफुल्ल पटेल ने राबड़ी आवास पर पहुंच कर लालू प्रसाद से मुलाकात की। शादी में कई वीवीआईपी मेहमान भी शामिल होंगे। जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।

उधर, राबड़ी आवास पर राजद समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। घुड़सवार दस्ता भी राबड़ी आवास पर पहुंच चुका है। शादी को लेकर समर्थक काफी उत्साहित दिख रहे हैं। तेज प्रताप 'बाहुबली' के स्टाइल में अपनी दुल्हनिया लेने आएंगे। इसके लिए विशेष व्यावस्था की गयी है। तेज प्रताप बाहुबली की थीम पर जयमाला के लिए तैयार मंच तक पहुंचेगे।

वहीं, ऐश्वर्या डोली में बैठकर मंच तक आयेगी और दोनों एक-दूसरे को वरमाला डालेंगे। शादी रात ग्यारह बजे होगी और लड़की की विदाई का मुहूर्त अहले सुबह चार बजे का तय हुआ है। इससे पहले राबड़ी देवी ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और परिवार के सदस्यों के बीच प्रसाद का वितरण किया।

इन सबके बीच तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या को शिव-पार्वती के रूप में दिखाये जाने वाले पोस्टर पर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि देवी-देवताओं के साथ किसी का तुलना करना देवी-देवताओं का अपमान है। हम मानव हैं और मानव से गलती हो सकती है, उससे देवताओं का अपमान हो सकता है।

वहीं, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय घर की तैयारियों के साथ-साथ वेटनरी कॉलेज मैदान का लगातार जायजा ले रहे हैं। वेटनरी ग्राउंड में जयमाला के लिए इतना ऊंचा मंच बनाया जा रहा है कि 15-20 हजार लोग वर-वधू को आसानी से देख सकेंगे। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में करीब बीस हजार बारातियों को खाना खिलाने की व्यवस्था होगी. 100 से अधिक हलवाई लगातार काम कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख