ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

पटना: जदयू ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिहार को विशेष दर्जा देने से इनकार करना ‘अन्याय’ के बराबर है। जदयू ने सवाल किया कि केंद्र राज्य को विशेष सहायता मुहैया कराने की कोई प्रतिबद्धता क्यों नहीं जता रहा है जैसा वह आंध्र प्रदेश में कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू ने एक वर्ष से कम समय पहले ही भाजपा नीत राजग के साथ एक गठबंधन किया है। जदयू महासचिव आरसीपी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रघुराम राजन समिति ने बिहार को 10 सबसे कम विकसित राज्यों में शामिल किया था। समग्र विकास सूचकांक के आधार पर तैयार सूची में हमारा स्थान नीचे से दूसरा है।’’

सिंह राज्य के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और शहर के विचार मंच ‘एशियन डेवलप्मेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (एडीआरआई) द्वारा संयुक्त रूप से बिहार को सहायता की मांग पर जोर देने के लिए आहूत सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद बोल रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख