ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के पांगरी गांव से एक मार्मिक घटना सामने आई है। इसमें आर्थिक परेशानियों के चलते 2 लड़कियां हल चलाने को मजबूर हैं। परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो बैल आदि खरीद सकें और यही वजह है कि परिवार की लड़कियां अपना स्कूल छोड़ खेत में अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए मजबूर हैं। बसंतपुर पांगरी गांव के रहने वाले सरदार काहला कहते हैं कि "मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं खेत जोतने के लिए बैल खरीद सकूं। पैसों की कमी के चलते दोनों ने ही स्कूल छोड़ दिया है, जिससे वो खेत में मेरा हाथ बंटा सके। तस्वीरों में 14 साल की राधिका और 11 साल की कुंती हल चलाते हुए नजर आ रही हैं। इस घटना के सामने आने पर डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आशीष शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। किसानों को इस बात के साफ निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के कामों में वो बच्चों का इस्तेमाल कतई न करें। परिवार को सरकारी योजनाओं के मुताबिक मदद दी जाएगी। गौरतलब है कि मंदसौर में हुए किसान आंदोलन के बाद से करीब 30 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। कर्जमाफी की मांग को लेकर हुए इस बड़े आंदोलन में पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

भोपाल: एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भोपाल में मध्यप्रदेश के विधायक, सांसद और मंत्रियों से शनिवार को मुलाकात की। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत भी शामिल थे। कोविंद के भोपाल आगमन पर स्टेट हैंगर पर भाजपा ने डोम और टैंट तान दिया, इस पर सवाल भी उठे। इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा गोवा एयरपोर्ट के बाद भोपाल के स्टेट हैंगर पर भाजपा ने टेंट व डोम तानकर साबित कर दिया कि जनता के पैसे को "विरासती" समझ रहे हैं। कोविंद से मिलने मध्यप्रदेश में जनसंपर्क और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे। पेड न्यूज़ के मामले में चुनाव आयोग ने नेताजी की विधायकी शून्य कर दी है, हाईकोर्ट ने भी इनकी याचिका पर राहत नहीं दी है, फिर भी मंत्रीजी ने मीडिया के सवाल पर साफ कहा मैं राष्ट्रपति चुनाव में वोट दूंगा। कांग्रेस मंत्रीजी का इस्तीफा मांग चुकी है, उसका कहना है आयोग से योग्य लोगों की लिस्ट आने पर मंत्रीजी सबक सीखेंगे।

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में 6 जून को किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए अफीम तस्कर जिम्मेदार थे। इसका खुलासा शुक्रवार को राज्य पुलिस ने किया। इसके साथ ही 32 फरार आरोपियों की सूची जारी की है। बता दें कि इस हिंसा में पांच किसानों की मौत हो गई थी। मध्यप्रदेशके पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने मंदसौर में मीडिया से बातचीत में कहा, पिछले माह हुए किसान आंदोलन में हिंसा भड़काने वालों में अफीम की तस्करी करने वाले शामिल थे। संवाददाताओं द्वारा इनकी सूची मांगे जाने पर पुलिस ने गुरुवार को 32 फरार आरोपियों की सूची जारी की। मंदसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पहले कहा था कि अफीम की तस्करी और मादक पदार्थों धंधे में आरोपी रहे जिले के 32 ऐसे लोगों की पहचान की गयी है, जो गत माह किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने में शामिल रहे थे। तब पुलिस ने दावा किया था कि सूची में शामिल लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, हालांकि पुलिस ने सूची जारी करते हुए शुक्रवार को इस बात का उल्लेख नहीं किया है।

भोपाल: मध्यप्रदेश में गुरुवार (29 जून) को कर्ज से परेशान दो और किसानों ने पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। पहली आत्महत्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर और दूसरी होशंगाबाद में हुई। राज्य में 18 दिनों के भीतर 31 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। सीहोर के बिलकिसगंज के इमलीखेड़ा में किसान मारिया बारेला (50) ने गुरुवार सुबह एक पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है कि किसान ने आत्महत्या क्यों की, पर मृतक के परिजनों का कहना है कि उस पर काफी कर्ज था। मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले सीहोर में बीते 18 दिनों में किसान की आत्महत्या का यह सातवां मामला है। वहीं, होशंगाबाद के पिपरिया थाना क्षेत्र के साडिया गांव में किसान गुलाब सिंह (52) ने गुरुवार (29 जून) सुबह पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। परिजनों का कहना है कि उस पर दो लाख रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह तनाव में रहता था। पिपरिया थाने के प्रभारी कीरत धुर्वे ने कहा, "किसान का सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें उसने आत्महत्या का कारण नहीं लिखा है। पुलिस जांच कर रही है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख