ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश में अति वृष्टि और बाढ़ से निबटने के लिये सेना बुला ली गई है। शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड और रीवा जैसे जिलों में लगभग 1171 गांव प्रभावित हुए हैं। कुल 200 गांव पानी से घिरे हुए हैं। एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ की टीमों ने लगभग 1600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। एयर फोर्स के पांच हेलीकॉप्टरों ने ग्वालियर से मंगलवार सुबह उड़ान भरी थी लेकिन पहले खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू के लिए उतर नहीं सके।

सोमवार को शिवपुरी के बीछी गांव में तीन लोग पेड़ पर अटके थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है। मड़ीखेड़ा डैम से पहले 12 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, अब 10 हजार 500 क्यूसेक कर दिया गया है। डैम से पानी छोड़ने से प्रभावित होने वाले गांव के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से सिंध नदी ने रौद्र रूप ले लिया। सिंध नदी के तेज पानी में गोराघाट के नजदीक लांच का पुल और रतनगढ़ वाली माता मंदिर का पुल बह गया। सिंध नदी पर बने लांच और रतनगढ़ माता मंदिर पुल की उम्र दस साल से कम थी।

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं में 52 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।

40 फीसदी सेकेंड डिविजन से और 7 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपीबीएसई ) के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने की।

इस साल करीब साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दीं गई थीं।

भोपाल: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में गुरुवार शाम को कुएं में गिरे एक किशोर को बचाने के प्रयास के दौरान अंदर गिरे लोगों में से अभी तक 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ 24 घंटे से अधिक समय तक चला बचाव कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया। गौरतलब है, पुलिस के अनुसार,गुरुवार की शाम एक किशोर कुएं में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए कुछ लोग उसमें नीचे उतरे। इस दौरान घटना को देखने के लिए कुएं के मुंडेर (जगत) और उस पर बनी छत पर कई लोग जमा हो गए। भीड़ के वजन से कुएं का मुंडेर और छत टूट गए और उस पर खड़े लोग अंदर जा गिरे।

इसके बाद इस कुएं में एक और हादसा हो गया। बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर कुछेक बचावकर्मियों के साथ गुरुवार रात को करीब 11 बजे इसमें गिर गया था। हालांकि, उनको बचा लिया गया। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार रात को घटनास्थल से फोन पर बताया, ‘बचाव कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया है।’ उन्होंने कहा,‘इस हादसे के बाद 19 लोगों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कुएं से कुल 11 शव बरामद हुए हैं।’

भोपाल: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अपने विवादित बयानों को लेकर वे कई बार, भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन चुकी हैं। मेडिकल टीम को घर पर बुलाकर कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के मामले में प्रज्ञा फिर चर्चाओं में हैं। ऐसे समय जब पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने अस्‍पताल में जाकर वैक्‍सीन लगवायी है, प्रज्ञा के इस कदम ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी को मुद्दा दे दिया है।

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके चुटकी ली है। सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा 'अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केटबॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रहीं हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया? मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आए लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर?'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख