ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बयान दिया है। उमा भारती ने कहा है कि ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं होती। ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विवाद का कारण बन रहा है। 

उमा भारती इस वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं- आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, नहीं-नहीं अकेले में बात हो जाती है। फिर ब्यूरोक्रेसी फाइनल बनाकर लाती है। हमसे पूछो,  11 साल केंद्र में मंत्री रही, फिर मुख्यमंत्री रही हूं। वह कहती हैं- आपको गलतफहमी है, ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है, चप्पल उठाने वाली होती है। चप्पल उठाती है हमारी। हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए क्योंकि हमें समझाया जाता है कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा। 

उमा इसी वीडियो में आगे कहती हैं- 'कर्नाटक में जो प्रयोग हुआ लिंगायत समाज का, शरद यादव मेरी बात का समर्थन करते हैं। सब लोग शिवलिंग की उपासना करने लगे, रोटी-बेटी करने लगे।

जबलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 तक गांव की महिलाएं लकड़ी बीनकर खाना बनाती थीं, लेकिन इसके बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने इन्हें नया जीवन दिया। शाह ने उज्जवला योजना-2.0 की जबलपुर में शुरूआत करते हुए यह बात कही।

शाह ने कहा कि 2014 तक देश में सिर्फ 13 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन थे, लेकिन चाय बेचने वाले बेटे ने गांव के लोगों को नया जीवन दिया। देखते-देखते नौ करोड़ महिलाओं को गांव की महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए। सिर्फ गैस ही नहीं जन-धन योजना से बैंक अकाउंट भी खुलवाए। 20 हजार गांव में बिजली भी पहुंचाई। अब लोग पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि जनता तक सुविधाएं भी पहुंचाईं। इस मौके पर गृह मंत्री शाह ने जबलपुर की कुछ महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के कुछ कनेक्शन भी प्रदान किए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को अब रामायण और महाभारत भी पढ़ने होंगे। राज्य सरकार ने इसका फैसला किया है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के इस फैसले का राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आलोचना की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई ने इस फैसले की आलोचना करते हुए राज्य की भाजपा सरकार से शैक्षणिक संस्थानों में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने की अपील की है।

यह बवाल तब हुआ जब देश ने मंगलवार को हिंदी दिवस मनाया। मीडिया से बात करते हुए, मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा, "उन्होंने रामायण और महाभारत का उल्लेख किया है, लेकिन उन्हें पाठ्यक्रम में कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ साहिब को भी शामिल करना चाहिए।" मसूद ने कहा, "भारत एक ऐसा देश है जो सभी धर्मों को एक साथ रखता है। यह एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यह न केवल संविधान की रक्षा करेगा बल्कि सरकार की मंशा को भी स्पष्ट करेगा।"

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 13 सितंबर को जानकारी दी थी कि राज्य में इंजीनियरिंग के छात्रों के पाठ्यक्रम में रामायण, महाभारत और रामचरितमानस को शामिल किया जाएगा।

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान में पुलिस कस्टडी में हुई आदिवासी युवक की मौत मामले में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खरगोन के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पद से हटा दिया है। इस कार्रवाई पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछले दिनों खरगोन जिले के बिस्टान में हुई घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई थी। पहले ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। लेकिन ठीक सुपरविजन न होने के कारण हमने एसपी को भी हटाने का फैसला किया है। न्यायिक जांच हो रही है, तथ्यों के आधार पर आगे भी कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम ऐसी हर घटना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने नीमच मामले में भी कठोर कार्रवाई की है। साथ ही कन्हैया भील के बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी हमारी सरकार उठाएगी। उसके दो भाइयों के मकान भी बनवाए जाएंगे। साथ ही परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख