ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

भोपाल: भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान हुए हमले का विवाद अब सियासी रंग ले रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य में शूटिंग के लिए नई गाइडलाइन बनाई जाएगी। आपत्तिजनक या धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले सीन होंगे तो शूटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब ऐसे किसी भी सीन की शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट प्रशासन को देनी होगी। रविवार को भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी। फिल्म निर्माता प्रकाश झा पर स्याही फेंकी थी। साथ ही शूटिंग में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ भी झूमाझटकी की थी। 

मिश्रा ने कहा कि आश्रम नाम पर हमें भी आपत्ति है। हमेशा हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य ही क्यों फिल्माते हो। अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माओ। गृहमंत्री ने उग्र विरोध प्रदर्शन करने की निंदा करते हुए कहा कि प्रकाश झा को भी विचार करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ।

इससे पहले भाजपा के ही विधायक रामेश्वर शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी आश्रम की शूटिंग पर सवाल उठाए थे।

भोपाल: भोपाल में रविवार को फिल्‍म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां घुस आए और प्रकाश झा के साथ बदसलूकी की और उनके चेहरे पर स्‍याही फेंक दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रत्‍यक्षदर्श‍ियों ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि बजरंग दल के सदस्‍य क्रू के सदस्‍यों का पीछा करते हैं और उनमें से एक को पकड़ कर बुरी तरह मारते हुए दिख रहे हैं।

बजरंग दल के सदस्‍यों का कहना है कि बॉबी देओल अभ‍िनीत प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' हिंदुत्‍व का अपमान थी और जब तब इसका नाम नहीं बदला जाता, ये लोग इसका प्रसारण नहीं होने देंगे। बजरंग दल के एक नेता ने कहा कि प्रकाश झा ने मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और सीरीज का नाम बदलने का भी आश्‍वासन दिया है।

बजरंग दल के सदस्‍यों की एक भीड़ ने रविवार शाम को शूटिंग के सेट पर हमला बोल दिया। वो लोग ''प्रकाश झा मुर्दाबाद'', ''बॉबी देओल मुर्दाबाद'' और 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे।

भोपाल: समाज में सामुदायिक कड़वाहट इस कदर फैलती जा रही है कि सरेआम लोग किसी को भी बेइज्जत करने या प्रताड़ित करने से पीछे नहीं रह रहे हैं। ऐसा ही वाकया हुआ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, जहां के इस्लाम नगर इलाके में शनिवार (16 अक्टूबर) की दोपहर एक लड़की को उसी समुदाय के लोगों ने बुर्का उतारने के लिए मजबूर किया क्योंकि लोगों को शक था कि जिस लड़के की स्कूटी पर वह पीछे बैठी थी, वह हिंदू था। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि समूह का एक व्यक्ति, जो वीडियो शूट कर रहा है, लड़की को यह कहते हुए सुना जाता है कि उसका कार्य स्पष्ट रूप से उसके समुदाय को अपमानित कर रहा है। वीडियो में ही कुछ महिलाएं जबरन उस लड़की को अपना चेहरा दिखाने के लिए मजबूर कर रही है। इस वाकये से दोनों पीड़ित अपमानित महसूस कर रहे हैं। युवती वीडियो में रोती हुई दिख रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित युवती पहले बुर्का हटाने से इंकार करती है। लेकिन उसके सहयात्री के समझाने पर वह सरेआम बुर्का उतारती है।

भोपाल: मालेगांव मामले में स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एक वीडियो में कबड्डी खेलते हुए देखा गया है। यह वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जिसमें उन्हें एक मैदान में महिला खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते देखा जा सकता है। भोपाल से ही सांसद साध्वी प्रज्ञा बुधवार को एक काली मंदिर गई थीं, जहां खिलाड़ियों ने उनसे साथ में खेलने का अनुरोध किया था।

बीते दिनों में अक्सर व्हीलचेयर पर देखी गईं साध्वी प्रज्ञा के ऐसे वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले एक वीडियो में वह गरबा करती नजर आई थीं तो उससे पहले एक वीडियो में उन्हें बास्केटबॉल खेलते हुए देखा गया था। 51 वर्षीय प्रज्ञा मालेगांव धमाका मामले में स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर हैं। वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कई बार सुनवाई से गैरहाजिर रही हैं।

कांग्रेस इसे लेकर भाजपा सांसद पर अक्सर हमला बोलती रही है। वहीं, आलोचकों का कहना है कि ही में भाजपा सांसद के जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें वह कहीं से भी कमजोर नहीं लग रही हैं। उन्हें नवरात्र उत्सव में गरबा करते हुए देखा गया। इस साल की शुरुआत में उन्हें भोपाल स्टेडियम में बास्केटबॉल खेलते हुए देखा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख