ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी चार घंटे भोपाल में रहेंगे। वहीं जंबूरी मैदान में होने वाले आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं। इनमें परदे लगाए जा रहे हैं। 300 से ज्यादा मजदूर हफ्ते भर से इस काम में जुटे हैं। इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। जिसमें 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कुछ नेता ही बैठेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 30 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने होटलों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव पी मुरलीधर राव ने अपने इस बयान से विवाद खड़ा कर दिया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के लोग उनकी ‘जेब' में हैं। अपने इस कथित बयान के बाद मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रभारी राव, विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए। कांग्रेस ने भाजपा से माफी मांगने की मांग की जबकि बाद में राव ने दावा किया कि विपक्षी दल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।

राव ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रुप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरुरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं।

इसके बाद पत्रकारों ने राव से पूछा कि भाजपा के बारे में यह आम धारणा रही है कि यह ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह एसटी/एससी वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है।

भोपाल: भोपाल के कमला नेहरू अस्‍पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार को आग लग गई। सूत्रों के अनुसार इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ बच्‍चों के झुलसने की भी खबर है। घटना में उच्च स्तरीय जांच के आदेश हुए हैं। जांच का नेतृत्व एसीएस हेल्थ एमडी सुलेमान करेंगे और सीएम शिवराज को रिपोर्ट सौपेंगे।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें घटना स्‍थल पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। सूचना मिलते ही मंत्री विश्‍वास सांरग और डीआईजी इरशाद वली भी घटना स्‍थल पर पहुंच गए। डॉक्‍टरों की टीम को भी अस्‍पताल बुला लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं। घटना पर मेरी निरंतर नजर है। संबंधित अधिकारी निरंतर मेरे संपर्क में हैं। आपदा प्रबंधन के सारे उपाय किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है।

भोपाल: सरकार कह रही है कि खाद की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन हकीकत ये है कि मध्यप्रदेश में डीएपी की किल्लत संभाले नहीं संभल रही है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में दिक्कत और बढ़े क्योंकि ज्यादातर सहकारी संस्थाओं में खाद नहीं है, वह भी तब जब रबी में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की बुवाई होना है। मंगलवार को खाद की मांग को लेकर किसानों ने सागर जिले के बीना में ट्रेन रोक दी, बंडा में कानपुर हाईवे जाम कर दिया और खूब हंगामा मचा। यह हालत इसलिए है क्योंकि राज्य की 3400 सहकारी संस्थाओं में खाद ना के बराबर है। इस महीने केंद्र से 12 रैक यूरिया, 5 रैक डीएपी और 10 रैक एनपीके मिलना हैं।

प्रदेश में 6 लाख मीट्रिक टन यूरिया चाहिए और आवंटन 4.99 लाख मीट्रिक टन का हुआ है। अभी तक 2.39 लाख मीट्रिक टन मिला है। जबकि 4 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है, आवंटन 2.12 लाख मीट्रिक टन का हुआ है, 1.33 लाख मीट्रिक टन मिला है। कुछ दिनों पहले कृषि मंत्री रैक को लेकर फिक्रमंद थे, लेकिन शायद रैंप पर चलते हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख