ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बयान दिया है। उमा भारती ने कहा है कि ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं होती। ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विवाद का कारण बन रहा है। 

उमा भारती इस वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं- आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, नहीं-नहीं अकेले में बात हो जाती है। फिर ब्यूरोक्रेसी फाइनल बनाकर लाती है। हमसे पूछो,  11 साल केंद्र में मंत्री रही, फिर मुख्यमंत्री रही हूं। वह कहती हैं- आपको गलतफहमी है, ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है, चप्पल उठाने वाली होती है। चप्पल उठाती है हमारी। हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए क्योंकि हमें समझाया जाता है कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा। 

उमा इसी वीडियो में आगे कहती हैं- 'कर्नाटक में जो प्रयोग हुआ लिंगायत समाज का, शरद यादव मेरी बात का समर्थन करते हैं। सब लोग शिवलिंग की उपासना करने लगे, रोटी-बेटी करने लगे।

उसका परिणाम यह निकला कि सब ओबीसी कहलाए और कुछ नहीं। अब उनके बिना कोई मुख्यमंत्री नहीं बन पाता। 

हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उमा भारती के इस बयान के बाद राज्य सरकार असहज हो सकती है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख