भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। राज्यभर से बेरोजगार युवक सरकारी भर्ती को लेकर सरकार के सामने विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे। बेरोजगार शहर के नीलम पार्क पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस मुख्यालय के सामने रोक लिया। इसके बावजूद जब प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर न सिर्फ लाठियां चलाई बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में कई युवाओं को चोट पहुंची है।
प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बेरोजगार युवा राजधानी भोपाल पहुंचे थे। ये सभी प्रदर्शनकारी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां निकालकर नौकरी देने की मांग कर रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हर साल सैकड़ों सरकारी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं लेकिन सरकार उनकी जगह नई भर्तियां नहीं कर रही है। इससे उनका भविष्य अंधकार में है।
उधर, तीन साल पहले शिक्षक पद पर चयनित महिलाएं भी आज भोपाल में भाजपा दफ्तर पहुंची ताकि वो सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी बांध सकें और नियुक्ति पत्र का तोहफा मांग सकें। लेकिन पुलिस ने उन सभी शिक्षकों को बाहर ही रोक लिया।