भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं में 52 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।
40 फीसदी सेकेंड डिविजन से और 7 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपीबीएसई ) के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने की।
इस साल करीब साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दीं गई थीं।
ऐसे में 10वीं की तरह 12वीं का परिणाम भी मूल्यांकन नीति से जारी किया गया है।