ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में हुई एक घटना का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक मुस्लिम संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले सब इंस्पेक्टर को भगवा झंडा हाथ में देकर पूरे गांव में जुलूस निकाला और फिर मारपीट की गई। मामले में पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार की है। लातूर के बेहद संवेदनशील माने जाने वाले इलाके पनगांव में 19 फरवरी को शिवाजी जयंती के मौके पर कुछ लोग भगवा झंडे के साथ जुलूस निकाल रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी भड़क गये। दूसरे दिन उन लोगों ने एक सिपाही के साथ मारपीट की। मामले की जानकारी मिलने पर जब सब-इंसपेक्टर यूसुफ शेख मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उनके साथ भी बदसलूकी की। यूसुफ के हाथ में भगवा झंडा देकर जुलूस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

मुंबई: शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी का उपहास उड़ाया कि उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। पार्टी ने आतंकी हमलों में बढ़ोतरी और जेएनयू परिसर में 'राष्ट्र विरोधी तत्वों' की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि क्या देश वर्तमान परिस्थितियों में स्थिर रहेगा। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक संपादकीय में कहा गया, 'देश सुरक्षित नहीं है और हम पाकिस्तान से उत्पन्न हो रहे खतरों को रोकने में पिछड़ रहे हैं, जेएनयू में राष्ट्रविरोधी तत्वों ने अफजल गुरु के पक्ष में आवाज उठाई और उसी समय आईएसआईएस के समर्थकों ने जम्मू-कश्मीर में झंडे लहराए।' गौरतलब है कि रविवार को ओडिशा के बारगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि असंतुष्ट एनजीओ और कालाबाजारी करने वाले उनकी सरकार को अस्थिर करने तथा उन्हें 'बदनाम' करने की साजिश रच रहे हैं।

अहमदनगर: महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के सूखाग्रस्त राहुरी तहसील में कथित तौर पर फसल खराब होने के कारण अलग-अलग जगहों पर तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक एस काले (45साल), राजेन्द्र तोडमल (42 साल) और बालासाहेब साठे (30 साल) के तौर पर हुई है। सभी किसान प्याज की पैदावारी में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि काले अपने गांव ब्राह्म्ण गांव भांड स्थित अपने खेत की एक कुएं में कुदकर, जबकि तोडमल ने गांव लाख स्थिति अपने खेत में फांसी लगाकर और साठे ने पठारे गांव स्थित अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई की समस्या के कारण प्याज की फसल के खराब होने के बाद तीनों किसानों ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। स्थानीय नेताओं का कहना है कि मृतक का संबंध जिन गांवों से है, वह प्रवार नदी के प्रवाह क्षेत्र में आता है।

नई दिल्ली: राहुल मुखर्जी ने अपनी प्रेमिका शीना बोरा की हत्या से करीब एक साल पहले एक ईमेल में अपने पिता को बताया था कि वह भी अपनी सौतेली मां इंद्राणी से जान के खतरे का सामना कर रहा है। हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने पूरक आरोप पत्र में इस बातचीत को शामिल किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि पीटर को पता था कि उसकी पत्नी इंद्राणी ने उनके बेटे राहुल और अपनी बेटी शीना को धमकियां दी थी। शीना इंद्राणी और उसके पहले पति की संतान थी। सीबीआई ने कहा कि खतरे का सामना कर रहे शीना और राहुल ने सभी मेल, मैसेज और दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए उनका बैक अप रखा था। 13 अप्रैल, 2011 के एक ईमेल में राहुल ने पीटर से कहा था कि कई मौकों पर हमें इंद्राणी से धमकियां मिली हैं। मैंने मेल, बातचीत और मैसेज सहित सभी दस्तावेज सुरक्षित रखकर अपनी और शीना की हिफाजत कर ली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख