ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र के साथ ‘विश्वासघात’ कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना को भाजपा नीत सरकार से अलग होने की चेतावनी देते हुए दावा किया कि सरकार में उद्धव ठाकरे की पार्टी को उचित श्रेय नहीं मिल रहा है। राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के मौके पर शुक्रवार रात यहां शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की रैली में कहा, ‘किस प्रधानमंत्री ने इतनी विदेश यात्राएं कीं? अच्छे दिन कहां हैं। आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था। वह कहां है? माल्या यहां से करोड़ों रुपये ले गये और देश से भाग गये।’ मनसे प्रमुख ने कहा, ‘पहले मैंने कहा था कि मोदी ही आखिरी उम्मीद बचे हैं लेकिन अब जब यह देख लिया कि उन्होंने विश्वासघात किया है तो मैं उनके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया।’ उन्होंने कहा कि मोदी बदल गये हैं। उन्होंने 100 दिन में चमत्कार का वादा किया था। वे कहां हैं। राज ने कहा, ‘आप राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर अब आरएसएस की मदद ले रहे हो। क्या आरएसएस राष्ट्रवाद पर प्रमाण पत्र बांटेगा।’ ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए मनसे अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भाजपा से पैसा मिलता है।

मुंबई: लातूर के सूखाग्रस्त इलाके के लिए 50 टैंक वैगन पानी लदी दो मालगाडि़यों में से एक मालगाड़ी आज राजस्थान के कोटा वर्कशाप से पुणे संभाग के मिराज के लिए रवाना हो गई। उम्मीद है कि 50 वैगन पानी वाली दूसरी मालगाड़ी 16 अप्रैल तक पानी भरने के लिए तैयार होगी। रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, 'रेल मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो ट्रेनें मिली थीं। दोनों ट्रेनों को गर्मियों के दौरान सूखाग्रस्त लातूर के लिए भेजा जाना है। इसमें बताया गया है कि आवश्यकता के अनुसार तीसरी ट्रेन का भी प्रबंध किया जाएगा।' ट्रेन के एक वैगन में 54,000 लीटर पानी आता है।

मुंबई: आईपीएल के पिचों के लिए बड़ी मात्रा में पानी के इस्तेमाल को लेकर आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज कहा कि महाराष्ट्र को इंडियन प्रीमियर लीग :आईपीएल: के मैच राज्य से बाहर स्थानांतरित किए जाने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन राज्य क्रिकेट मैदानों के रखरखाव के लिए पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं कराएगा। फडणवीस ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर इस सीजन में आईपीएल के मैच महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित किए जाएं तब भी हमें कोई दिक्कत नहीं है। इस बार आईपीएल मैचों के लिए पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं कराएंगे ।’’ कल बंबई उच्च न्यायालय ने नौ अप्रैल को यहां निर्धारित पहले आईपीएल मैच के आयोजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अदालत ने राज्य सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका से पूछा था कि स्टेडियमों के लिए टैंकर में आपूर्ति किया जाने वाला पानी पीने योग्य है या नहीं।

अहमदनगर: महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में 400 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत मिली है। गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर न्यास ट्रस्ट महिलाओं को पूजा करने के अधिकार के खिलाफ अड़ा हुआ था। लेकिन शुक्रवार को पुरुष श्रद्धालुओं के जबरन घुसने के थोड़ी देर बाद ही मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत देकर इस मंदिर का इतिहास बदल दिया। ट्रस्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को मंदिर में पूजा करने के लिए आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उन पूजा स्थलों पर जाना महिलाओं का मौलिक अधिकार है, जहां पुरुष पूजा करते हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद तृप्ति देसाई कुछ महिलाओं के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए शनि शिंगणापुर पहुंची थीं, लेकिन यहां गांव के लोगों और ट्रस्ट ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं, ट्रस्ट ने महिलाओं को पूजा से रोकने के लिए पुरुष को भी मुख्य शिला पर पूजा करने पर रोक दिया था। लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख