ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पास भिवंडी इलाके के नागांव इलाके में आज सुबह 7 बजे भीषण आग लग गई। यह आग एक पावरलूम फैक्टरी में लग गई थी। उससे सटी रिहायशी बिल्डिंग में भी आग लग गई। इस आग में कई लोगों के फंसे होने की खबर आ रही थी और पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पाया जा चुका है और फंसे हुए सभी लोगों को बचाया जा चुका है। बता दें कि यह सघन बसा हुआ इलाका है। यहां यूपी से आए हुए लोग ज्यादा कामगार हैं। क्रेन और सीढ़ियों के सहारे छत पर पहुंचे उन लोगों को नीचे लाया गया जो नीचे के मालों में आग लगने के बाद छत पर चढ़ गए थे। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि एक बुजुर्ग महिला को बचाए जाते समय मामूली चोटें आई हैं। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा नियंत्रण सेक्शन के प्रमुख नामदेव गायकवाड़ ने बताया कि भिवंडी के एक आवासीय इलाके नगांव में तीन मंजिला इमारत ‘आम मंजिल’ के भूतल पर बने एक गोदाम में आग लग गई थी जहां तेल और धागे जैसी पावरलूम संबंधी सामग्री रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि वहां रखे तेल के ड्रमों के कारण आग अन्य कमरों में भी फैल गई।

मुंबई: ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की पहली भारत यात्रा के दौरान यहां शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्य राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और हुमा कुरैशी सरीखी हस्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। द ताज महल पैलेस होटल में रविवार रात उनके लिए स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें फिल्म जगत, खेल व कारोबार जगत की दिग्गज हस्तियां जुटीं। स्वागत समारोह के मेजबान ऐश्वर्य व शाहरुख खान रहे। इस दौरान किंग खान सूट व बो-टाई में नजर आए। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘‘शाही दंपति बहुत उदार व शांत हैं। जैसा कि मैंने कहा कि आज की रात राजा व रानी और योद्धाओं की है। कामना करता हूं कि सारी रातें ऐसी हों।’’ वहीं स्वागत समारोह में ‘धक-धर्क गर्ल’ माधुरी दीक्षित साड़ी में पहुंचीं। उनके साथ उनके पति श्रीराम नेने भी थे। माधुरी ने समारोह के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘उनके राजा-रानी विलियम्स व केट से मुलाकात सुखद रही। बहुत ही दयालु व जमीन से जुड़े हुए हैं।’’ सितारों ने इस समारोह के कुछ स्नैपशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो इस बात के प्रमाण हैं कि शाही दंपति की पहली भारत यात्रा के लिए विशेष प्रयास किए गए थे।

मुंबई: पत्नी केट मिडलटन के साथ छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत और मजाक के दौर के बीच प्रिंस विलियम ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैं गणित में बिल्कुल जीरो हूं।' भारत के पहले दौरे पर आज (रविवार) यहां पहुंचे ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज ने दक्षिण मुंबई में बाणगंगा पानी टंकी के पास स्माइल एनजीओ की देखभाल में रहने वाले बच्चों के साथ खुलकर बातचीत की। इससे पहले शाही दंपत्ति मुंबई के ओवल मैदान में सचिन तेंदुलकर से एक क्रिकेट के मैच के लिए मिला। वंचित छात्रों के कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन स्माइल के प्रतिनिधियों, बच्चों के परिवार और समुदाय के लोगों से भी विलियम और केट ने भेंट की। दोनों ने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेली और उनके साथ बातचीत भी की। विलियम ने बच्चों से पूछा, 'आप क्या पढ़ते हैं? आशा करता हूं कि आप अपने विषयों पर मेहनत कर रहे हैं और बिना थके अपने सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।

मुंबई: भारत-भूटान की सात दिवसीय यात्रा पर प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन मुंबई पहुंच गए हैं। पहली बार भारत पहुंचे प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने 26/11 हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। दोपहर बारह बजे से पहले यह शाही दंपत्ति मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने ताज पैलेस होटल पर स्थित 26/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उन्होंने होटल के उस स्टाफ से भी बातचीत की जो नवंबर 2008 के उस हमले के वक्त मौजूद थे। बता दें कि यह होटल गेटवे ऑफ इंडिया के सामने 1911 में बना था जब किंग जॉर्ज 5 और क्वीन मैरी मुंबई आए थे। प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन भारत और भूटान की सात दिवसीय यात्रा पर हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच के मजबूत रिश्तों को और बेहतर बनाएगी। प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन यहां पर क्रिकेट, बॉलीवुड, राजनीति और परिवार का आनंद भी लेंगे। इससे पहले ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया था कि, 'भारत यात्रा के दौरान वे देश को जोड़ने वाले चार जुनून - क्रिकेट, बॉलीवुड, राजनीति एवं परिवार  का अनुभव हासिल करेंगे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख