ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: अहमदनगर जिले में जल संरक्षण और वाटरशेड परियोजना को लेकर प्रसिद्ध अन्ना हजारे का गांव रालेगणसिद्धि भी सूखे की चपेट में है और वहां तीन टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। अन्ना के एक सहयोगी ने कहा, ‘पिछले एक महीने से तीन टैंकर गांव में जलापूर्ति कर रहे हैं। पिछली बार इस गांव ने करीब तीन दशक पहले पानी के टैंकर देखे थे। उसके बाद अन्ना हजारे ने गांव और उसके आसपास वाटरशेड परियोजना लागू की थी।’ इस साल के सूखे में रालेगणसिद्धि भी पानी के टैंकरों पर आश्रित है क्योंकि उसके जल संसाधन सूख चुके हैं जिससे कभी सूखा वाले अहमदनगर के इस गांव में वाटरशेड परियोजना चलाने वाले अन्ना हजारे के माथे पर शिकन आ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘ग्रामीणों ने संरक्षित भूजल का इस्तेमाल करने के लिए बोरवेलों का उपयोग किया है। इस गांव में 300 बोरवेल हैं और हमने उसे गांव के मानचित्र से बंद करने का फैसला किया है।

मुंबई: महाराष्ट्र प्रांत के दो बड़े मंदिरों शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सफल मुहिम के बाद अब हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई के हाजी अली दरगाह में जाकर चादर चढ़ाने की बात सामने आने के बाद शिवसेना नेता हाजी अराफात ने ऐसा करने पर तृप्ति को चप्पल से मारने की धमकी दी है। उनकी इस धमकी ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है। अराफात ने दरगाह में जाकर मजार पर चादर चढ़ाने की बात करने वाली तृप्ति देसाई और अन्य महिला संगठनों को धमकी देते हुए कहा कि वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। अराफात ने कहा, 'तृप्ति देसाई ने कहा है कि वे हाजी अली में जाकर मजार को छूएंगी। हम इसकी घोर निंदा करते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे।' इतना ही नहीं अराफात ने दरगाह में प्रवेश करने वाली औरतों को चप्पल मारने की बात भी कही है।

मुंबई: महाराष्ट्र के भीषण सूखा प्रभावित क्षेत्र लातूर जिले में 25 लाख लीटर पानी से भरे 50 वैगन वाली ट्रेन बुधवार को लातूर पहुंची। इससे पहले पांच लाख लीटर पानी वाली दस वैगन की ट्रेन लातूर के नौ फेरे लगा चुकी है जलदूत ट्रेन मंगलवार रात 11 बजे पश्चिम महाराष्ट्र में मिराज से रवाना हुई। मिराज से लातूर की दूरी करीब 342 किलोमीटर है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ट्रेन से लातूर को अभी तक 70 लाख लीटर पानी पहुंचाया जा चुका है। इससे पहले इस ट्रेन ने नौ फेरे लगाए थे और हर बार इसने पांच-पांच लाख लीटर पानी पहुंचाया गया। पचास वैगन वाली इस ट्रेन का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। लातूर के पांच लाख लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए राजस्थान में कोटा से विशेष तौर पर यह गाड़ी चलाई गई है। महापौर अख्तर मिस्त्री ने कहा कि लातूर के लिए यह ट्रेन एक बड़ी राहत लेकर आई है। जलदूत को प्रायोगिक तौर पर पहली बार 11 अप्रैल को चलाया गया था। मिराज से लातूर तक सिंगल लाइन होने के चलते शुरुआत में इस ट्रेन को कई मंजूरी लेनी पड़ीं। परिणाम स्वरूप पहली ट्रेन 17 घंटों में लातूर पहुंची।

मुंबई: गुजरात और देश के कुछ अन्य हिस्सों में हुई हिंसा के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि ये घटनाएं दिखाती हैं कि देश अस्थिर प्रशासन से जूझ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री 'शांति के शुभंकर' बनकर दुनिया भर में घूम रहे हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा, 'एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी शांति के शुभंकर बनकर दुनिया भर में घूम रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ उनका गुजरात जल रहा है। लोगों के दिमाग में क्या है, यह गुजरात में दिख रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में यदि पुलिस को हाथों में बंदूक लेकर शांति कायम करनी पड़े, तो यह स्थिर प्रशासन का संकेत नहीं है।' पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने शांति भंग कर रखी है, जबकि जम्मू-कश्मीर में प्रशासन चरमरा गया है और देशद्रोहियों की चांदी है। 'सामना' में कहा गया कि एक तरफ भाजपा कहती है कि भारत-समर्थक नारे न लगाने वालों को देश में रहने का हक नहीं है, जबकि दूसरी तरफ वह एक ऐसी सरकार का हिस्सा बन जाती है, जिसमें ऐसे लोग शामिल हैं जो 'भारत माता की जय' बोलने से इनकार करते हैं। शिवसेना ने सवाल उठाया, 'हार्दिक पटेल ने आरक्षण के नाम पर हिंसा भड़काई। लिहाजा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख