ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नासिक: नरेन्द्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि युवकों को सही दिशा दिखाने के बजाए इसने रोहित वेमुला, हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार को ‘जन्म दिया’ है। ये युवक पिछले कुछ महीने से सुखिर्यों में हैं। उन्होंने कहा कि भारत में युवकों की संख्या काफी ज्यादा है। उनको उचित दिशा और राह दिखाने के बजाए सरकार उन्हें ‘‘गुमराह’’ कर रही है। उन्होंने रोहित वेमुला, हार्दिक पटेल और जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार का उदाहरण दिया। बहरहाल उन्होंने भाजपा या मोदी सरकार का नाम नहीं लिया। इन तीनों युवकों से जिस तरह का व्यवहार हुआ है उसको लेकर मोदी सरकार कटघरे में है। उद्धव ने कहा कि पटेल जब लोकप्रिय हो गए तो उन पर देशद्रोह का आरोप लगा और अब कुमार सरकार से लड़ रहे हैं। उन्होंने पूछा, ‘इन युवकों को किसने जन्म दिया?’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश के युवकों को उचित दिशा और राह दिखाने की जरूरत है और अपने दोस्त (भाजपा) को यह सलाह देना गलत नहीं होगा। पृथक विदर्भ की मांग पर शिवसेना नेता ने कहा कि वह महाराष्ट्र के विभाजन की किसी भी कोशिश का कड़ा विरोध करेंगे।

मुंबई: जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक बार फिर हमला हुआ है । कन्हैया पर हमला मुबई में जेट एयरवेज की फ्लाइट पर चढ़ते वक्त हुआ जब वह आज (रविवार) सुबह दस बजे मुबंई से पुणे जा रहे थे। अचानक फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कन्हैया की गर्दन दबाने की कोशिश की। हंगामा होते देख उस आदमी को सीआईएसएफ के जवानों ने धर दबोचा। फिलहाल उसे मुबंई पुलिस के हवाले कर दिया है और उससे पूछताछ हो रही है। इस आदमी का नाम मानस ज्योति डेका बताया जा रहा है। हमले के बाद कन्हैया भी उस फ्लाइट से उतर गए। मुंबई हमले के बारे में कन्हैया ने ट्विटर पर जानकारी दी है - कन्हैया का आरोप है कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में उनके ऊपर यह हमला किया गया जिसके बाद एयरलाइन्स के अधिकारियों ने हमलावर पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की है। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने एयरलाइन्स पर निशाना साधते हुए यह भी लिखा कि एयरलाइन हमला करने वाले और जिस पर हमला हुआ दोनों के बीच का अंतर भी नहीं समझ सकती। अगर आप शिकायत करें तो आपको प्लेन से उतर जाने के लिए कहा जाएगा।

मुंबई: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए इसे ‘सेल्फी और जुमलों’ की सरकार करार दिया। कन्हैया ने शैक्षणिक संस्थानों में जाति आधारित पूर्वाग्रह रोकने के लिए एक कानून बनाने की मांग की है। छात्र नेता ने केन्द्र की राजग सरकार और इसकी परियोजनाओं पर भी निशाना साधा। 29 साल के छात्र नेता कन्हैया कुमार मुंबई के तिलक नगर में एक कार्यक्रम में ‘विद्यार्थी- भेदभाव के खिलाफ युवा सभा’ विषय पर बोल रहे थे। कन्हैया कुमार जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सुखिर्यों में आए। इस कार्यक्रम में कथित रूप से भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार केवल मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसे जुमले बना रही है। मेक इन इंडिया वास्तव में फेक इन इंडिया होना चाहिए। यह सेल्फी और जुमलों की सरकार बन गई है। वास्तविकता यह है कि इसमें केवल बड़े-बड़े वादे हैं जिसके जरिए सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है और जमीन पर कुछ भी सकारात्मक दिखाई नहीं दे रहा है।’

मुंबई: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एफटीआईआई के छात्र मुंबई में स्टूडेंट यूथ असेंबली के लिए मिले। इनमें राष्ट्रद्रोह के आरोप में जेल जा चुके जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए। पहले कार्यक्रम वर्ली में होना था, लेकिन इजाज़त नहीं मिलने की वजह से इसका आयोजन तिलक नगर के आदर्श विद्यालय में हुआ। इस अवसर पर सभी वक्ताओं के निशाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे। राष्ट्रद्रोह के आरोप झेल रहे, जेएएनयू छात्रसंघ नेता कन्हैया कुमार मुंबई पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। मंच पर कई विश्वविद्यालयों के छात्र संघ के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता भी जुटे, लेकिन इंतज़ार कन्हैया का था। कन्हैया ने आते ही कह दिया कि वो एक्टर नहीं फाइटर हैं। कन्हैया कुमार ने कहा सेल्फी खींचने वाले पीएम के साथ, सेल्फी खींचकर आप आंदोलन नहीं जीत सकते। जुमलेबाज़ों और जांबाज़ों में संघर्ष छिड़ा है। इनकी नफरत देखिए हर शहर में मुझ पर जूता फेंकते हैं, लेकिन वो भी सिर्फ दाएं पैर का, अगर लेफ्ट भी फेंक दें तो जोड़ी बन जाए। कन्हैया यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा सरकार कई कार्यक्रम चला रही है, लेकिन ये 'मेक इन इंडिया' नहीं फेक इन इंडिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख