ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पुलगांव (महाराष्ट्र): वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो से दो और शव बरामद किये गये हैं, जिसके साथ ही इस डिपो में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है। सूत्रों ने बताया कि कल से तीन लोग लापता थे। आज दो लोगों के शव बरामद किये गये हैं जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। उन्होंने बताया कि आज बरामद किये गये शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलगांव स्थित देश के सबसे बड़े आयुध डिपो में कल तड़के भीषण आग लग गयी थी। सैन्य अभियानों के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि आग के कारण का अभी पता लगाया जाना बाकी है और सेना ने घटना की जांच शुरू की है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ केन्द्रीय आयुध डिपो, पुलगांव का दौरा किया था और स्थानीय अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्धा जिले के पुलगांव में केन्द्रीय आयुध डिपो में आग लगने की घटना को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। इस घटना में 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्धा के क्लेक्टर से बात की है और उन्हें हर सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है। हादसे के बाद, फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा, ‘पुलगांव के केन्द्रीय आयुध डिपो में आग लगने की खबर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाली है। वर्धा के क्लेक्टर से बात हुई है और स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।’ मुख्यमंत्री ने बताया, ‘वर्धा के क्लेक्टर से इस स्थिति में सभी संभावित सहायता मुहैया कराने को कहा गया है। पड़ोस के क्लेक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है।’ पुलगांव स्थित डिपो में आग लगने की घटना में सेना के दो अधिकारियों सहित कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी है।

नागपुर: महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो में भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की आज (मंगलवार) मौत हो गई। यह आयुध डिपो देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है । एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो अधिकारियों एवं रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 15 जवानों की मौत हो गई।इस आग में कम से कम 19 अन्य सुरक्षाकर्मी झुलस गए। यह आग कई शेडों में फैल गई जहां हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामान रखा होता है । सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती गांवों के निवासियों को वहां से बाहर निकाला गया है और घायल सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकालने में मदद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। सैन्य अधिकारी ने आग लगने के कारणों के बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘एक शेड में लगी मुख्य आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के कारण और कहीं आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता।’’ सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है। पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो भारत का सबसे बड़ा आयुध डिपो है। विभिन्न कारखानों से भंडार पहले यहां आता है और इसके बाद इसे विभिन्न अग्रिम इलाकों में वितरित किया जाता है। पुलगांव नागपुर से 110 किलोमीटर दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो का दौरा करें

मुंबई: मुंबई पुलिस ने फेसबुक और यूट्यूब से गायिका लता मंगेशकर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ कथित मजाकिया बातचीत वाले कॉमेडियन तन्मय भट्ट के वीडियो को ब्लॉक करने को कहा है जिसके सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया था। इस मामले में शिवसेना, भाजपा तथा मनसे ने आज तन्मय और एआईबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगीत और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों को कथित रूप से अभद्र तरीके से दिखाने के तरीके पर बॉलीवुड से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है और कई कलाकारों ने ऑनलाइन कॉमेडी समूह एआईबी के सदस्य तन्मय द्वारा बनाये गये वीडियो की निंदा करते हुए इसे खराब बताया है। गत 26 मई को फेसबुक पर डाले गये सचिन वर्सेस लता सिविल वार शीर्षक वाले वीडियो में 86 साल की गायिका और 43 वर्षीय क्रिकेटर का मजाक उड़ाया गया है। डीजीपी (परिचालन) संग्राम सिंह निशानदार ने कहा कि मनसे ने इस संबंध में शिवाजी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीडियो की प्रति ले ली है और आगे की कार्रवाई से पहले विशेषज्ञों से कानूनी राय ली जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख