ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने वर्ष 1978 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के खिलाफ उठाये गये उनके कदम का परोक्ष संदर्भ देने को लेकर अजित पवार पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि वह कोई बगावत नहीं थी, बल्कि आपसी सहमति से लिया गया एक निर्णय था। वर्ष 1978 में शरद पवार 40 विधायकों के साथ सरकार से अलग हो गए थे, जिससे पाटिल सरकार गिर गई थी। उस वर्ष 18 जुलाई को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह 38 साल की उम्र में इस पद पर आसीन होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।

दो जुलाई को राकांपा को विभाजित करके एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार ने बारामती में रविवार को शरद पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका यह रुख 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद है, जबकि कुछ लोग 38 वर्ष की उम्र में ही इस रास्ते पर चल पड़े थे। अजित ने दावा किया था कि यशवंतराव चव्हाण ने शरद पवार के कदम का विरोध किया था क्योंकि वसंतदादा पाटिल जैसे नेता को दरकिनार कर दिया गया था।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हाल ही में विपक्षी आईएनडीआईए की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।

सीट बंटवारे का फैसला दिल्ली में होगा: राउत

संजय राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले एक विस्तृत चर्चा हुई थी जिसमें उद्धव ठाकर और आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य कांग्रेसियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, वायनाड सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे।

संजय राउत ने कहा कि हम 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि हम हमेशा एक ही संख्या पर चुनाव लड़ते रहे हैं। बता दें कि शिवसेना (यूंबीटी) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और राकांपा शामिल है।

नागपुर: यवतमाल जिले के एक किसान ने फसल के नुकसान और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर मंगलवार को यहां महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के पास कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सीताबुल्डी पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र हिवरे ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और किसान को अस्पताल पहुंचाया, जिसे निगरानी में रखा गया है।

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में विधान भवन में चल रहा है।

किसान की पहचान महागांव तहसील के मूरत जहांगीर निवासी सचिन उत्तम बहादुरे (29) के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे संविधान चौक पर पहुंचा और कमीज में छिपाकर रखी गई बोतल में से कीटनाशक पी लिया।

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह बूढ़े नहीं हुए हैं और उनमें अब भी ‘‘कुछ लोगों को सीधा'' करने की ताकत है। पुणे की हवेली तहसील के चारकोली में एक बैलगाड़ी दौड़ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने यह बात कही।

शरद पवार ने कहा, ‘‘मुझे आपसे शिकायत है। आप सभी अपने भाषणों में इस बात पर जोर देते रहते हैं कि मैं 83 साल का हूं, मैं 84 साल का हूं। आपने क्या देखा है?'' शरद पवार ने अपने भतीजे अजीत पवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं। मेरे पास कुछ लोगों को सीधा करने की ताकत है। आप चिंता न करें।''

इस साल दो जुलाई को अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा विभाजित हो गई थी। महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के तुरंत बाद अजित पवार ने कहा था कि उनके चाचा बूढ़े हो गए हैं और उन्हें अगली पीढ़ी के लिए पार्टी की कमान संभालने का रास्ता बनाना चाहिए। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख