ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है। महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि विधानसभा में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने पेश किया गया पार्टी का संविधान ही मान्य होगा। हमने चुनाव आयोग से पार्टी के संविधान की कॉपी मांगी। उन्होंने हमें उनके पास मौजूद संविधान की कॉपी मुहैया करवाई। सिर्फ यही संविधान चुनाव आयोग के पास मौजूद है। चुनाव आयोग ने अपने फैसले में भी बताया कि 2018 में संशोधित किया गया संविधान उनके रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है। इसलिए ठाकरे गुट की मांग कि 2018 के संशोधित संविधान को सही माना जायेगा ये स्वीकार नहीं किया जा सकता।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्पीकर के पास भी पार्टी ने कभी कोई संविधान की कॉपी सबमिट नहीं की। इसलिए असली पार्टी कौन ये तय करने के लिए चुनाव आयोग के पास मौजूद 1999 का संविधान ही योग्य माना जाएगा।

मुंबई: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनाएंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा जताया है कि राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चल रही सरकार स्थिर रहेगी।

करीब डेढ़ साल पहले शिवसेना में हुई बड़ी बगावत के बाद ही शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उनके साथ गए 39 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट चला गया था। शिंदे गुट ने भी उद्धव ठाकरे के साथ बचे रहे 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। कुछ माह बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंप दिया था।

शिवसेना (उद्धव गुट) शुरू से ही दावा करता आ रहा है कि यह फैसला आते ही राज्य में शिंदे सरकार गिर जाएगी, जबकि राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार स्थिर रहने का भरोसा जताते हुए कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष उचित एवं कानून सम्मत निर्णय करेंगे।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन की आज बैठक हुई। बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि आज (9 जनवरी) सीट शेयरिंग कों लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। संघर्ष के दौर में हम सब साथ हैं। सभी सीटों पर वन टू वन की बात हो गई है। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को गठबंधन में शामिल करेंगे। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार गुट का एनसीपी शामिल है। आंबेडकर ने अभी शामिल होने का एलान नहीं किया है।

प्रकाश आंबेडकर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते हैं। उनकी पार्टी का नाम बहुजन विकास अधाडी है। इंडिया गठंबधन प्रकाश आंबेडकर को साथ लेना चाहता है क्योंकि उसकी नजर दलित वोट पर है। सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन में दो सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, अभी तक सीटों का एलान नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना और कांग्रेस बराबर-बराबर 20-20 सीटों पर लड़ सकती है। शरद पवार की एनसीपी को छह सीटें मिल सकती हैं।

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की हालिया घटना को रविवार को 'अत्यधिक अपमानजनक' बताया और कहा कि यदि विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखेंगी।

पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुले ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों का सम्मान करती है। क्या वे इस मुद्दे पर समझौता कर रहे हैं? क्या वे अपने सहयोगियों के ख़िलाफ़ हिंसा बर्दाश्त करेंगे?''

कार्रवाई नहीं हुई तो गृहमंत्री को लिखूंगी पत्र

पुणे छावनी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील कांबले ने शुक्रवार को शहर के ससून जनरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख