ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि "बीजेपी की पूर्ववर्ती पार्टी जनसंघ ने 1950 के दशक में महाराष्ट्र राज्य के निर्माण के संघर्ष में हिस्सा नहीं लिया था।" उद्धव शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के महा विकास अघाड़ी की संयुक्त चुनावी रैली में बोल रहे थे।

पीएम मोदी के भटकती आत्मा वाले बयान पर उद्धव का तंज

उद्धव ठाकरे ने कहा, "वे कभी भी स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थे। यहां तक ​​कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भी बीजेपी की मूल पार्टी जनसंघ ने कभी हिस्सा नहीं लिया। मेरे दादा 'प्रबोधनकर' ठाकरे, मेरे पिता (बाल ठाकरे) और चाचा श्रीकांत ठाकरे उस आंदोलन में सबसे आगे थे। जनसंघ संयुक्त महाराष्ट्र समिति का हिस्सा था।"

'जनसंघ ने महाराष्ट्र आंदोलन में कभी नहीं लिया हिस्सा'

उन्होंने दावा किया कि "उनका उद्देश्य समिति में शामिल होना, कुछ मांगना और निकल जाना था। ठाकरे ने कहा कि जब चुनाव आए तो जनसंघ ने सीटों के बंटवारे को लेकर समिति को तोड़ दिया।"

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेता खफा हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की जमकर आलोचना की। दरअसल, एक दिन पहले पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पवार को भटकती आत्मा बताया था। हालांकि, पीएम मोदी ने इस दौरान पवार का नाम नहीं लिया था।

मोदी के ‘भटकती आत्मा’ वाले बयान पर भड़के पवार

पीएम की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पवार ने कहा कि पीएम मोदी आजकल मुझ पर काफी गुस्सा हैं। एक वक्त था, जब उन्होंने कहा था कि वे मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं। अब मुझे भटकती आत्मा कह रहे हैं। हां मैं किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं। मैं महंगाई से परेशान आम आदमी का दर्द बताने के लिए भटकता हूं।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा दिल्ली से महाराष्ट्र आती है। वह भटकती है।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मंगलवार (30 अप्रैल) को दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर भायखला से विधायक यामिनी यशवंत जाधव की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई है। यामिनी जाधव का मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट के अरविंद सावंत से होगा। पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदाना होना है। जिसमें साउथ मुंबई सीट समेत मुंबई की सभी लोकसभा सीटें शामिल हैं। यहां पर 20 मई को वोटिंग होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है। वहीं उम्मीदवार 6 मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार को शिवसेना ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से रविंद्र वायकर को मैदान में उतारा। इस सीट पर वायकर मुकाबला उद्धव ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर से होगा। उद्धव ठाकरे गुट मुंबई में चार सीट पर चुनाव लड़ रहा है। तीन सीट पर उसका मुकाबला सीएम शिंदे की शिवसेना से है। जबकि मुंबई नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे गुट का मुकाबला बीजेपी से है। इस सीट पर बीजेपी के मिहिर कोटेचा के सामने उद्धव ठाकरे गुट यानि शिवसेना (यूबीटी) ने संजय दीना पाटिल को चुनाव मैदान में उतारा है।

पुणे: कांग्रेस इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीसरी बार सत्ता मिलने पर संविधान बदलने की आशंका व्यक्त कर रही है, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसी के बिछाए जाल में फंसा दिया। कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी श्रेणी में डालकर आरक्षण देने के माडल का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश के संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाते हुए धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। उसकी इस कोशिश को मोदी जीते जी पूरा नहीं होने देगा।

सोमवार 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित किया। पहले सोलापुर में, फिर सातार में, और उसके बाद पुणे में भाजपा एवं राजग प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर देश को बांटनेवाले लोग अब धर्म के आधार पर एससी, एसटी और ओबीसी को संसद और संविधान के द्वारा मिले हुए आरक्षण पर डाका डाल करके धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने की योजना बना रही है। उन्होंने कर्नाटक में ऐसा करने की शुरुआत भी कर दी है। वहां मुसलमानों को एक फतवा निकालकर ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में उन्हें अधिकारी बना दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख