ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को घंटों पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार रात उन्हें हिसासत में ले लिया। नरेश गोयल के खिलाफ बुधवार को ईडी ने मनी लांड्रिंग का नया मामला दर्ज करते हुए पूरा दिन पूछताछ की और देर शाम उनके आवास पर जाकर सर्च अभियान चलाया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत की है, जिसमें गोयल और जेट एयरवेज पर आपराधिक आरोप दर्ज किए गए हैं। एक ईडी अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गोयल के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच की जा रही थी, जिसमें उन पर मनी लांड्रिंग के मुकाबले हल्के आरोप थे।

अधिकारी ने बताया कि गोयल को बुधवार सुबह समन भेजकर ईडी ऑफिस तलब किया गया था, जहां उनसे देर शाम तक पूछताछ की गई। देर शाम एजेंसी के अधिकारी उन्हें साथ लेकर उनके आवास पर गए, जहां विभिन्न कागजातों की तलाश की गई। जेट एयरवेज के खिलाफ पिछले साल जुलाई में कॉरपोरेमेट मामलों के मंत्रालय के आदेश पर धोखाधड़ी की जांच चालू की गई थी।

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून, प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने इस मुद्दे पर गलत सूचना फैलाने वालों की आलोचना भी की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर प्रदेश विधान सभा में किसी तरह के प्रस्ताव जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नगरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि इस मुद्दे पर केरल, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुका।

मुंबई: दिल्ली हिंसा को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी तेज है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहरा दिया है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिली हार को हथियार बनाया है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी चीफ ने कहा कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली जल रही है। सत्तारूढ़ पार्टी यानी भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी और अब सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज को बांटने में लगी है।

इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने कहा कि बीते सप्ताह हमने दिल्ली में हिंसा की घटना देखी। इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। कई लोगों के घर जल गए। हमने इसमें अपना एक बहादुर जवान भी गंवाया। कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा अफवाह फैलाया गया। मीडिया और सोशल मीडिया ने इसमें आग देने का काम किया। हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली दंगा के पीछे की साजिश का खुलासा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम तह तक जाएंगे।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को शनिवार को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया है। सिंह ने ठाणे के पूर्व पुलिस आयुक्त और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह ने संजय बर्वे की जगह ली है जो शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। मुंबई पुलिस की कमान संभालने के बाद परमबीर सिंह ने कहा है कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखूंगा। स्ट्रीट अपराध पर लगाम, महिलाओं की सुरक्षा और अंडरवर्ल्ड अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकताएं होंगी।

बता दें कि मुंबई के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने से पहले सिंह भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बिपिन के. सिंह को एसीबी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी बिपिन सिंह को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। पिछले साल दिसंबर में, बतौर एसीबी प्रमुख परमबीर सिंह ने 12 विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) परियोजनाओं में कथित घोटाले के संबंध में राकांपा नेता अजित पवार को क्लीन चिट दी थी जो फिलहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख