ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई के वाकहार्ट अस्पताल की 26 नर्स और तीन डॉक्टर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद पूरे अस्पताल को क्वारंटाइन जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें, देश में सोमवार को कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 3,666 संक्रमित लोग हैं जबकि 291 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति यहां से चला गया। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

मंत्रालय के सुबह नौ बजे तक के अद्यतन डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को सवाल किया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के आयोजन की अनुमति किसने दी। पवार ने फेसबुक पर लाइव बातचीत में बताया महाराष्ट्र में दो बड़ी सभाएं पहले मुंबई के पास और दूसरी सोलापुर जिले में प्रस्तावित की गई थीं। लेकिन सरकार ने यहां तबलीग़ी जमात के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया। मुंबई में जहां सभी आयोजनों की अनुमति देने से पहले ही इंकार कर दिया गया, वहीं पुलिस ने सोलापुर आयोजकों के खिलाफ आदेश के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की।

शरद पवार ने सवाल किया अगर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस तरह का निर्णय ले सकते हैं, तो दिल्ली में इसकी अनुमति क्यों दी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने निजामुद्दीन कार्यक्रम को लेकर मीडिया के प्रचार के बारे में अपने विचार रखें। उन्होंने कहा- मीडिया इस मामले को अनावश्यक ही प्रचारित कर रही है? यह देश में एक विशेष समुदाय को चोट करता है। इससे पहले भी शरद पवार ने कहा था- 'दिल्ली की मरकज में जो हुआ उसके बाद सब लोग अपने-अपने गांव गए हैं इससे खतरा बढ़ रहा है। तबलीग़ी जमात के कार्यक्रम को टालना चाहिए था, लेकिन टाला नहीं गया।'

मुंबई: नई मुंबई के खारघर परिसर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट के 6 जवान कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए है। इससे पहले पांच जवान पॉजिटिव पाए गए थे। सीआईएसएफ के पांच जवानों के संक्रमित होने के बाद कोकण विभागीय आयुक्त शिवाजी दौड ने यहां तैनात सीआईएसएफ के 146 अधिकारियों व कर्मचारियों को कलंबोली के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में क्लारंटीन कराने का आदेश दिया है। अस्पताल में जांच के दौरान सीआईएसएफ के 6 और जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमित जवानों के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में अलग-अलग कमरे तैयार किए गए हैं।

इस बीच मुंबई पुलिस के एक डीसीपी में कोरोना के कुछ लक्षण पाए जाने पर उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि डीसीपी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी बस्ती मुंबई में स्थित धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब तक यहां से 5 मामले सामने आ चुके हैं। नए मामलों में एक 30 साल की महिला शामिल है जो इसी वायरस के संक्रमण से मृत हो चुके पुरुष के इलाके की ही रहने वाली है। जबकि एक 48 साल का पुरुष है जो धारावी के ही एक स्लम का रहने वाला है। इससे पहले दो मार्च को यहां से दूसरा मामला सामने आया था जबकि पहला मामला एक मार्च को सामने आया था।देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है। कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 3075 हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख