ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई स्थित इस बस्ती में सोमवार को कोरोना से संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं। बीएमसी के अनुसार, मुंबई की बस्ती से चार मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। हांलाकि धारावी में बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्क्रीनिंग भी तेज कर दी गई है। दरअसल, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कस्तुरबा अस्पताल में 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत के बाद यह आंकड़ा चार हो गया।

वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,985 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य में 22 संक्रमितों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। मुंबई में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पुणे में तीन, नवी मुंबई में दो और सोलापुर में एक रोगी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं हैं।

मुंबई: मुंबई के घनी आबादी वाले धारावी इलाके में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लाखों की आबादी वाले इस धारावी इलाके में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद इसके संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की मुस्तैदी दिख रही है। धारावी में बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्क्रीनिंग भी तेज कर दी गई है।

दरअसल, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कस्तुरबा अस्पताल में 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत के बाद यह आंकड़ा चार हो गया। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से कुल मरने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 127 पहुंच गया है। देश में सबसे अधिक कोरोना की मार महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। राज्य में कुल 2096 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 229 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,364 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज कोरोना वायरस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गयी है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत होने के साथ ही शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि आज दिन में 79 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इसके साथ ही शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई है। स्थानीय निकाय ने बताया कि आज छह मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अभी तक 65 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। बीएमसी ने शहर में 381 स्थानों को कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित घोषित करते हुए उन्हें सील कर दिया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन वह अभी तक विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं बन पाए हैं। कोरोना वायरस की वजह से एमएलसी चुनाव भी नहीं कराया जा सकता है। ऐसे में राज्य की कैबिनेट ने उन्हें राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है। राज्यपाल 2 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को बताया, 'आज की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले 2 सदस्यों के खाली पदों में एक सीट के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश की जाएगी। क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से अभी एमएलसी चुनाव नहीं हो सकते हैं। यह संवैधानिक संकट को टालने की वजह से किया जा रहा है।' गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था। उनके बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ने वाले परिवार के पहले सदस्य रहे। लेकिन चुनाव बाद भाजपा से रिश्ता बिगड़ा तो शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से सरकार बना ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख