ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार देर रात दो साधुओं की मंदिर परिसर में हत्या के बाद राजनीति तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे का यह योगी पर पलटवार है। क्योंकि पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की लिंचिंग के बाद योगी ने उद्धव को फोन करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। शिवसेना संजय राउत ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ''बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की।'' उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए।'' इससे पहले संजय राउत ने तंज कसते हुए लिखा, ''भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।''

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेज इजाफे का दौर जारी है। सोमवार को राज्य में 522 नए केस सामने आए और यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 8,590 हो गई है। 27 लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 369 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ग्रेटर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन मुंबई ने कहा कि आज 395 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और इसके साथ देश की आर्थिक राजधानी में पॉजिटव केसों की संख्या बढ़कर 5589 हो गई। मुंबई में सोमवार को 15 लोगों की जान चली गई। यहां अब तक 219 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1015 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

धारावी में 13 नए केस

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कुर्ला ट्रैफिक डिविजन में तैनात 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल शिवाजी नारायण सोनवाने की कोरोना के कारण मौत हो गई। उन्हें मुंबई के एक नहीं, चार-चार अस्पतालों ने एडमिट करने से इंकार कर दिया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अंत में परेल स्थित किंग एडवर्ड्स मेमोरियल में इलाज के आईसीयू में उन्हें एडिमट किया गया था। बीते 48 घंटों में मुंबई पुलिस में यह कोरोना से तीसरी मौत है। आपको यह भी बता दें कि अभी तक 50 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेड कंस्टेबल का कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें केईएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें पहले से ब्लड प्रेशर की शिकायत भी थी। मृतक हेड कांस्टेबल शिवाजी नारायण सोनवाने के बेटे ने बताया कि 21 अप्रैल को चार अस्पतालों ने कोरोना वायरस के लक्षण होने के बावजूद उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया। वह राजावाड़ी हॉस्पिटल गया, जहां पहुंचने पर उन्हें बुखार था। डॉक्टरों ने देखने के बाद होम क्वारंटाइन में रखने के लिए कहा।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार चली गई है। रविवार को 440 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 8,068 हो गई। संक्रमण से 19 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 342 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की वजह से 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 342 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,188 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मुंबई में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित

मुंबई की बात करें तो यहां 324 नए केस आए और 13 मरीजों की जान चली गई। मुंबई में मरीजों की संख्या 5194 तक पहुंच गई है। देश की आर्थिक राजधानी में मृतकों की संख्या 204 हो गई है। आज135 मरीजों को छुट्टी दी गई। यहां अब तक 897 मरीज ठीक हुए हैं। धारावी में आज 34 नए मामले आए। यहां मरीजों की संख्या 275 हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में कोरोना की वजह से 14 लोगों की जान जा चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख