ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,250 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मरीजों की संख्या 39,297 हुई, 65 लोगों की मौत के साथ ही यह वायरस यहां 1,390 लोगों की जान ले चुका है। 2,250 मामलों से 1372 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 23935 है, जिसमें 841 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है। मुंबई में कोरोना का हॉटस्पॉट बने धारावी में बुधवार को 25 नये मामले सामने आये जिससे क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1378 हो गयी है । बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के माटुंगा लेबर कॉलोनी में छह मामले सामने आये हैं। अधिकारी ने बताया कि एशिया के इस सबसे बड़े झुग्गी बस्ती में मंगलवार से अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है । क्षेत्र में इससे मरने वालों की संख्या 56 है। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण धारावी में मृत्युदर 4.1 प्रतिशत है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कोरोनो वायरस महामारी के चलते शैक्षणिक संस्थानों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बात रखी। उन्होंने एक अध्ययन समूह के गठन की मांग की ताकि शिक्षा की प्रक्रिया बाधित न हो। पवार ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और विभिन्न वर्गों को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की। पवार ने ट्विटर पर कहा, 'मैंने निम्नलिखित विषयों पर अपने सुझाव दिए हैं।'

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से अगले शैक्षणिक वर्ष में देरी होगी। इसके चलते छात्रों और शिक्षकों की संख्या में कमी आएगी। शैक्षिक संस्थानों और तकनीकी संस्थानों की आय पर प्रभाव पड़ सकता है।' पवार ने लिखा कि वित्तीय घाटे के कारण कुछ शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने की भी आशंका है। पवार ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को नुकसान न हो और शिक्षा की प्रक्रिया बाधित न हो, इसके लिए एक अध्ययन समूह या समिति को समय पर उपाय करने के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए।

मुंंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आज विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई है, इससे उन्‍होंने 28 मई के बाद भी राज्‍य के सीएम पद पर बने रहने की 'बाधा' पार कर ली है। गौरतलब है कि उद्धव ने 28 नवंबर 2019 को मुंबई के सीएम पद की शपथ ली थी, सीएम पद संभालते समय वे महाराष्‍ट्र के किसी भी सदन (विधानसभा और विधान परिषद) के सदस्‍य नहीं थे, ऐसे में उन्‍हें सीएम पद पर बने रहने के लिए छह माह के अंदर इनमें से किसी भी सदन का सदस्‍य बनना जरूरी था।

महाराष्‍ट्र सहित पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते उच्‍च सदन (विधान परिषद) के चुनावों को लेकर काफी समय तक अनिश्चितता की स्थिति रही थी और इसे राज्‍य के गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी और राज्‍य में सत्‍तारूढ़ शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के बीच सियासी खींचतान के रूप में देखा जा गया था। हालांकि बाद में इस बारे में रास्‍ता साफ हुआ था। विधान परिषद में नौ सीटों के लिए कोई चुनाव नहीं हुए थे और 59 वर्षीय ठाकरे निर्विरोध चुने गए थे।

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार की सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान भी घायल हो गए। बता दें कि भामरागढ़ की क्विक रिस्पॉन्स टीम और गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो टीम की तरफ से यह संयुक्त एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। पोयारकोटी-कोपरशी के जंगलों में यह मुठभेड़ सुबह 6 से 6.30 तक के बीच चली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर धन्नाजी होनमाणे और कांस्टेबल किशोर आत्माराम की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कर्मियों को चोटें आई हैं।पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सली भी मारे गए। 

घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल ले जाया गया और शवों को हेलीकॉप्टर के जरिए गढ़चिरौली शहर लाया गया। सूत्रों के मुताबिक होनमाणे पंढरपुर के सोलापुर जिले के मूल निवासी थे, जबकि आत्माराम गढ़चिरौली के भामरागढ़ से थे। बता दें कि सी-60 महाराष्ट्र पुलिस की एक विशेष नक्सल विरोधी इकाई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख