ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना कहर बनकर वहां के लोगों पर टूट रहा है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2608 नए मामले आए हैं जो अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा एक दिन में आने वाला केस है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47,910 हो गए हैं। हालांकि, आज 821 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 60 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद यहां पर मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1577 मौत हो गई जबकि 13,404 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के नए मामले 2 हजार के ऊपर आए हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के 1566 नए मामले शनिवार को आए, जो शनिवार की तुलना में थोड़े कम है, जिसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28,817 हो गई। मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमण के 2940 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा है। संक्रमितों की कुल संख्या 44,582 पहुंच गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,517 हो गई है। वहीं, बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 53 नए केस सामने आए। इसी के साथ धारावी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,478 पहुंच गई है। इसके अलावा शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ धारावी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 पहुंच गई है।

लातूर में संक्रमितों की संख्या 73 हुई

महाराष्ट्र के लातूर में दो और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 73 हो गई। विलासराव देशमुख सरकारी चिकित्सा संस्थान में विषाणु विज्ञान संस्थान के प्रमुख डॉक्टर विजय चिंचोलकर ने कहा कि एक व्यक्ति यहां लेबर कॉलोनी में संक्रमित पाया गया है, जो कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बीदर से आया है। दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट उदगिर में संक्रमित पाया गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार (21 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,345 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 41,642 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही 64 लोगों की मौत के बाद मरनेवालों का कुल आंकड़ा 1,454 तक पहुंच गया है। राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, मुम्बई के धारावी झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार (21 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 47 नए मामले सामने आए, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1425 हो गए। यह जानकारी बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि धारावी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसलिए मृतक संख्या अभी 56 है। अधिकारी ने बताया कि 47 नए मामलों में से सबसे अधिक छह मामले माटुंगा लेबर कैंप, इसके बाद पांच मामले मुकुंद नगर क्षेत्र से सामने आए हैं।

अमरावती जिले में कुल मामले 139 हुए

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में चार महिलाओं सहित पांच और व्यक्ति बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

मुंबई: मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार (21 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 47 नए मामले सामने आए, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1425 हो गए। यह जानकारी बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि धारावी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसलिए मृतक संख्या अभी 56 है। अधिकारी ने बताया कि 47 नए मामलों में से सबसे अधिक छह मामले माटुंगा लेबर कैंप, इसके बाद पांच मामले मुकुंद नगर क्षेत्र से सामने आए हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के आवास मंत्री तथा राकांपा नेता जितेन्द्र अव्हाड ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनसे धारावी के पुनर्विकास के लिए फैसले लेने का आग्रह किया है, जो मुंबई में कोविड-19 का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि शहर में कोविड-19 के अधिकतर मामले झुग्गियों से सामने आए हैं और धारावी में स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से जुड़ी सुविधाओं की भारी कमी है। राकांपा नेता ने कहा कि पिछली सरकार पहले ही धारावी के पुनर्विकास का एलान कर चुकी थी तथा सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख