ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार (24 मई) को कोरोना वायरस के 3041 नए मामले सामने आए, जो कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, "रविवार को राज्य में कोरोना के 3041 नए केस आए, जबकि 58 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।" राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50231 हो गई है, जिसमें 33988 एक्टिव (उपचाराधीन) मामले हैं। कुल 1635 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और रविवार को 1196 मरीजों के स्वस्थ होने से साथ ही कुल 14600 लोगों को अब तक इस बीमारी से ठीक किया जा चुका है।"

महाराष्ट्र के मालेगांव में कोरोना के 12 नए मामले

महाराष्ट्र के मालेगांव में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 936 हो गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने हवाई संख्या को निर्धारित करते हुए घरेलू व्यावसायिक उड़ानों की अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार (24 मई) को कहा, "राज्य सरकार ने प्रतिदिन मुंबई से 25 फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग की इजाजत दी है। धीरे-धीरे इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस संबंध में ब्योरा और दिशानिर्देश जारी करेगी।

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि राज्य में हवाई यात्रा को शुरू करने के लिए उन्होंने नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से और समय मांगा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह भरोसा नहीं दे सकते हैं कि राज्य में लॉकडाउन 31 मई को खत्म हो जाएगा, क्योंकि वायरस का प्रसार बढ़ रहा है। देश में घरेलू विमान सेवा दोबारा शुरू किए जाने से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा था, ''आज सुबह मैंने नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उनसे घरेलू विमान सेवा के लिए तैयारी करने को लेकर और समय की मांग की है।''

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए जनता को कोविड-19 के मुद्दे पर संबोधित किया। ठाकरे ने लॉकडाउन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इसकी वजह से ही अनुमान से कम पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अनुमान लगाया गया था कि मई अंत तक महाराष्ट्र में 1.15 लाख कोरोना के पॉजिटिव आंकड़े सामने आ सकते हैं। लेकिन अभी तक राज्य में 33,786 कोरोना मरीज हैं। तकरीबन 13,404 मरीज ठीक हो चुके हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि इसके पीछे की वजह लॉकडाउन का लागू होना और लोगों का अनुशासित होना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, 'अब कोरोना वायरस के मामले और बढ़ेंगे। हम इसके लिए अस्पताल बना रहे हैं। मई के अंत तक हमारे पास 14 हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। अभी सात हजार बेड उपलब्ध हैं।'

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच रेड जोन में हवाईअड्डे फिर से खोलने का कदम अत्यंत नासमझी वाला है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि भारत में 25 मई से घरेलू यात्री उड़ान सेवा बहाल हो जाएगी। देशमुख ने इस संदर्भ में रविवार को ट्वीट किया, ''रेड जोन में हवाईअड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना अपर्याप्त होगा। मौजूदा परिस्थितियों में ऑटो/कैब/बसें चलाना असंभव है। संक्रमित रोगी के आने से रेड जोन पर दबाव और बढ़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन से यात्रियों को रेड जोन में आने देने से संक्रमण का जोखिम बढ़ाने की बात समझ में नहीं आती। किसी व्यस्त हवाईअड्डे को सभी कोविड-19 सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत होगी और इससे रेड जोन में खतरा बढ़ेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख