ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र के लोगों के ऊपर लगातार कहर बनकर टूट रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना के नए मामलों में किसी तरह की कोई कमी आती हुई नहीं दिख रही है। सोमवार को यहां पर 2436 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए है। इसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना के मामले बढ़कर 52,667 हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना महामारी से सोमवार को 60 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद इससे महाराष्ट्र में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1695 हो गई है। हालांकि, सोमवार को 1186 लोगों को ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद अब तक महाराष्ट्र में कुल 15,786 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोरोना वायरस से संक्रमित मंत्री अस्पताल में भर्ती कराए गए

महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी संबंधित मंत्री के एक करीबी सहयोगी ने दी।

मुंबई: भले ही देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा, लेकिन दूसरी ओर राजनेता पूरे मामले में राजनीति करने से भी नहीं चूक रहे। इस अतिसंवेदनशील मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पलटवार किया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी यह बात ध्यान रख लें कि प्रवासियों को अब महाराष्ट्र आने से पहले इजाजत लेनी चाहिए, इसके साथ ही राज ठाकरे ने उद्धव सरकार से एक अपील भी की।

मनसे प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को पुलिस स्टेशन में प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड बनाना चाहिए, जिसमें उनकी तस्वीर भी हो। सीएम योगी ने क्या कहा था? यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर दूसरे राज्य चाहते हैं कि यहां के श्रमिक उनके यहां काम करें तो इसके लिए पहले उन्हें प्रदेश सरकार से अनुमित लेनी होगी। योगी ने इस बात पर दुख जताया था कि कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों ने प्रवासी कामगारों का 'उचित तरीके से ध्यान नहीं' रखा।

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे सरकार में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह महाराष्ट्र सरकार में दूसरे कोरोना संक्रमित मंत्री हैं। इससे पहले एनसीपी कोटे से मंत्री जितेंद्र अहवाद संक्रमित हुए थे। बताया जाता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंबई से मराठवाड़ा स्थित अपने गृह जिले की नियमित यात्रा करते थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले अशोक चव्हाण को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। पहले उन्हें होम क्वारंटाइन रखा गया था और अब नांदेड़ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जितेंद्र अहवाद के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह मुंबई के एक अस्पताल में दो हफ्ते से अधिक समय तक भर्ती थे और अब संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में ही हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार के पार चली गई है।

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है। लाखों मजदूरों को अभी तक उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। एक तरफ लगातार मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर एक तरह से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। रेल मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें 200 ट्रेनों की लिस्ट देने की बात कही गई थी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए लिखा- उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ हैं। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं। अपने बताया कि आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। इसलिए आपसे अनुरोध है, सभी निर्धारित जानकारी जैसे, कहां से ट्रेनें चलेंगी, यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफ़िकेट और कहां ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचाने की कृपा करें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख