ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर उनसे शुक्रवार को मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पवार और शिवसेना प्रमुख ठाकरे के बीच चार दिनों में यह दूसरी मुलाकात थी। दोनों पार्टियों के बीच तनाव पैदा होने की खबरों के बीच आज उनकी करीब आधे घंटे तक बैठक हुई। बता दें कि राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।

उल्लेखनीय है कि अहमदनगर जिले की पारनेर नगर परिषद में शिवसेना के पांच पार्षद पिछले हफ्ते एनसीपी में शामिल हो गए थे। हालांकि, बाद में वे अपनी मूल पार्टी में लौट आए। दोनों दलों के बीच तनाव पैदा होने का एक अन्य कारण गृह विभाग द्वारा मुंबई में 10 पुलिस उपायुक्तों का तबादला आदेश जारी किया जाना है। हालांकि, तीन दिन के अंदर राज्य सरकार ने इस आदेश को निरस्त कर दिया।

बता दें कि गठबंधन के अनुसार राज्य का गृह विभाग एनसीपी के पास है। इसके अलावा कुछ शहरों में कोविड-19 के मद्देनजर फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने को लेकर भी दोनों के बीच मतभेद होने की खबरें हैं।

मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते असर को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 11 दिनों तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार (10 जुलाई) को कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आगामी 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।

महाराष्ट्र में बीते बृहस्पतिवार (9 जुलाई) को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 6,875 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,30,599 हो गई थी, जबकि 219 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या 9,667 हो गई। गुरुवार को पुणे में कोरोना वायरस के 1083 नए मामले आए थे, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की तादाद 34,399 तक पहंच गई। पीटीआई ने एक स्वास्थ्य अधिकारी क हवाले से यह बात कही। इसके साथ ही जिले में कोरोना से 34 और लोगों की मौत होने बाद मरनेवालों की संख्या 978 हो चुकी है।

मुंबई: शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया था कि कोविड-19 के खिलाफ जंग 21 दिनों में जीत ली जाएगी, लेकिन अब 100 दिन से ऊपर हो गए हैं और संकट जस का तस बना हुआ है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' के एक संपादकीय में कहा गया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग महाभारत के पौराणिक युद्ध से ज्यादा मुश्किल है। साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग 2021 तक चलेगी क्योंकि बीमारी का टीका उससे पहले उपलब्ध नहीं हो पाएगा।

पार्टी ने विश्व में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामलों के लिहाज से भारत के तीसरे नंबर पर आने को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उसने कहा कि 24 घंटे में 25,000 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आना, ऐसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर बात है, जो आर्थिक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है। संपादकीय में कहा गया कि मामलों की संख्या के लिहाज से हमने रूस को पीछे छोड़ दिया है। अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो इस दुर्भाग्यपूर्ण लिस्ट में हम नंबर एक पर आ जाएंगे।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन से थोड़ी और राहत देते हुए राज्य में होटलों को 33 फीसदी क्षमता के साथ आठ जुलाई से खोलने की सोमवार को सर्शत अनुमति दे दी। यह मंजूरी सिर्फ संक्रमण निषेध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) से बाहर रखे गए होटलों को दी गई है। सरकार की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक यह आदेश लॉज और अतिथि गृहों पर भी लागू होगा। हालांकि राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बना रहेगा। परिचालन शुरू करने वाले सभी होटलों इत्यादि को सामुदायिक दूरी और साफ-सफाई से जुड़ी सभी मानक प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन सुनिश्चित करना होगा।

इस आदेश से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभिन्न होटल संगठनों से बातचीत की थी। ठाकरे ने उन्हें मानक परिचालन नियम (एसओपी) तय करने के बाद जल्द से जल्द होटल खोलने की अनुमति देने के लिए कहा था। अधिसूचना के मुताबिक ठहरने की सुविधा देने वाले होटल, लॉज और अतिथि गृहों को 33 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति होगी। हालांकि शॉपिंग मॉल के साथ बने होटलों को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख