ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंंबई: कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र के अमरावती से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां पर कोरोना टेस्ट के लिए एक लड़की के प्राइवेट पार्ट से सैंपल लिया गया। प्राइवेट पार्ट से सैंपल लिए जाने के बाद लड़की ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि लड़की एक सर्विस स्टोर में काम करती है। इसी बीच वो एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गई थी, जिसके बाद स्टोर सभी कर्मचारियों का 28 जुलाई को कोरोना टेस्ट एक सरकारी लैब में किया गया। थ्रोड स्वैब लेने के बाद लैब टेक्नीशियन ने लड़की को बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में अब उनका यूरिन टेस्ट कराना होगा। यह घटना अमरावती के कोविड ट्रॉमा सेंटर लैब की है।

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी। उन्होंने इसके पीछे सदस्य दलों में एकता न होने की बात कही है। वहीं, कोविड-19 महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीमारी के बारे में लोगों के मन में व्याप्त भय को दूर करना आवश्यक था।

ठाकरे ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सरकार लंबे समय तक चल पाएगी... मैं नहीं चाहता हूं कि सरकार को गिर जाना चाहिए। लेकिन सरकार ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाएगी क्योंकि सत्ताधारी दलों के बीच एकता नहीं है और वे विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे से चर्चा नहीं करते हैं।' उन्होंने राज्य सरकार को लेकर यह टिप्पणी एक मराठी समाचार चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। 

अभी राम मंदिर के भूमि पूजन के पक्ष में नहीं ठाकरे

दूसरी ओर अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राममंदिर के भूमिपूजन को लेकर ठाकरे ने कहा कि इसे अभी आयोजित करने की जरूरत नहीं थी।

मुंबई: केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ वहां बुद्ध विहार बनाने की ईच्छा जताई है। रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष अठावले ने कहा कि मंदिर स्थल एक प्राचीन बौद्ध तीर्थ स्थल था और इसलिए अयोध्या में एक भव्य बुद्ध विहार के निर्माण की आवश्यकता है।

इस मांग को उठाते हुए, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मंदिर और बाबरी मस्जिद से पहले बुद्ध विहार मौजूद था। अठावले ने कहा, चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के निर्माण की अनुमति दी है और यहां तक ​​कि बाबरी मस्जिद के लिए भी जमीन दी है, इसलिए हम मांग करते हैं कि हमें एक भव्य बुद्ध विहार के निर्माण के लिए भी एक भूखंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे ताकि उनकी मांग को पूरा किया जा सके।

मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार (30 जुलाई) को कोविड-19 के सर्वाधिक 11,147 नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,11,798 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक इस अवधि में 266 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,729 हो गई है।

इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 8,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,48,615 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,48,454 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,70,128 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 60.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.58 प्रतिशत है।

दूसरी ओर, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,551 पहुंच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख