ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। जिले के तारापुर इंडिस्ट्रियल एरिया की 'नांदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स' फैक्ट्री में धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं।

धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इस धमाके की आवाज को 10 किलोमीटर दूर सालवाड़, पाथल, बोईसर, तारापुर और आसपास के इलाकों तक सुना गया है। 

पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंदे ने बताया है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विस्फोट के बाद इलाके में गैस का रिसाव हुआ है। 

मुंबई: सीबीआई ने बृहस्पतिवार को बांबे हाईकोर्ट से कहा कि पूर्व वित्त मंत्री व दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ 63 मून्स टेक्नोलॉजीज कंपनी के आरोपों को साबित करने के लिए उसे कोई सुबूत नहीं मिला है। जस्टिस साधना जाधव और जस्टिस एनजे जामदार की खंडपीठ जिग्नेश शाह की कंपनी 63 मून्स (पुराना नाम फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज) की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

पीठ के सामने सीबीआई के वकील हितेन वेनगावकर ने एजेंसी की तरफ से एक शपथपत्र दाखिल किया। इसमें कंपनी की तरफ से दाखिल की गई शिकायत वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को भेज दी गई है। 63 मून्स के वकील ने इस मामले को हाई प्रोफाइल साजिश बताते हुए जांच कराए जाने की गुहार लगाई। कोर्ट ने इस मामले में 3 महीने बाद की तारीख तय की है। कंपनी की तरफ से 15 फरवरी, 2019 को सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट के अंदर 14 जून को लटका मिला उनका शव इस वक्त लोगों के लिए एक बड़ी पहेली बना हुआ है। बिहार सरकार की सिफारिश के बाद इस केस की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है। लेकिन, इस मामले को लगातार तूल दिए जाने को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के रुख उलट उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच से मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

पवार बोले- सुशांत केस पर इतनी चर्चा क्यों?

पवार ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो खुदकुशी कर मरता है, लेकिन उस पर इतनी चर्चा क्यों की जा रही है? मैं नहीं मानता हूं कि यह इतना बड़ा मुद्दा है। एक किसान ने मुझसे कहा कि 20 किसानों ने खुदकुशी कर ली, लेकिन उस पर किसी ने नहीं बात की।” एनसीपी अध्यक्ष ने आगे कहा, मैंने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को पिछले 50 वर्षों से देखा है और उन पर विश्वास किया है। मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा जो उन पर आरोप लगा रहे हैं। अगर कोई यह सोचता है कि सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए तो मैं उसका विरोध नहीं करूंगा।

मुंबई: केरल के कोझिकोड में हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान के मुख्य पायलट रहे कैप्टन दीपक साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके कैप्टन दीपक साठे के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर मुंबई लाया गया।

विशेष विमान से लाए गए पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो के पास स्थित एयर इंडिया इकाई में रखा गया। यहां साठे की पत्नी सुषमा और उनके पुत्र भी मौजूद थे। एयर इंडिया के पायलट, चालक दल के सदस्यों ने दिवंगत कैप्टन को हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि दुबई से चालक दल के छह सदस्यों सहित 190 लोगों को लेकर आ रही उड़ान शुक्रवार रात भारी वर्षा के बीच कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरते समय हवाई पट्टी से फिसल कर 35 फुट गहरी खाई में गिर गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख