ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 14,161 नए मामले सामने आए और 339 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है और मौत का आंकड़ा 21,698 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 फीसदी है।

राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं अब तक 34,92,966 लोगों का परीक्षण किया गया है। मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,700 हो गई। बृहन्नमुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार को धारावी में 17 मामले सामने आए थे, जो अगस्त में किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी। अधिकारी ने बताया कि कुल 2,700 मामलों में से 2,348 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 92 लोग संक्रमित हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): मुंबई में पर्यूषण पर्व के दौरान तीन जैन मंदिरों को खोलने की सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त इजाजत दी है। दादर, बाइकूला और चेंबूर स्थित जैन मंदिरों को 22 और 23 अगस्त को खोलने की अनुमति मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रबंधन को कहा कि वो अंडरटेकिंग दें कि कोरोना को लेकर एसओपी और सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मॉल्स और अन्य आर्थिक गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन मंदिरों की नहीं।

सीजेआई एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि वे (राज्य सरकार) हर गतिविधि की अनुमति दे रहे हैं। जिसमें पैसा शामिल है, लेकिन वे मंदिरों के लिए कहते हैं कि कोविड हैं। सीजेआई बोबडे ने कहा कि यह एक गतिशील स्थिति है और यह वास्तव में गंभीर मामला है। यदि आप एसओपी को लागू कर सकते हैं और सभी सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं, तो गतिविधियां क्यों नहीं होनी चाहिए। हम इसे प्रतिकूल मुकदमेबाजी नहीं मान रहे हैं। यह विचार समुदाय के लोगों की मदद करना है।

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद सीबीआई की टीम गुरुवार शाम को मुंबई पहुंच गई। उधर, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि वह मामले की जांच में सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे।

मुंबई पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ एक बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रालय पहुंचे हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में क्या वह सीबीआई का सहयोग करेंगे, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, हम सहयोग करेंगे।'

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी थी। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार इसके विरोध में थे। वहीं, बिहार सरकार और सुशांत के पिता केके सिंह मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे। 

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का जिम्मा सौंपा है। इसके बाद जहां जांच एजेंसी एक्शन में है वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सीबीआई जांच पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कहीं इसका भी हाल दाभोलकर हत्या मामले की तरह न हो जाए जो अभी तक अनसुलझा है।

पवार ने ट्वीट कर कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत जांच प्रक्रिया सीबीआई को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है। मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार इस निर्णय का सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी।'

एनसीपी नेता ने कहा, 'मुझे आशा है, इस जांच के परिणाम डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच जैसे न हों। 2014 में सीबीआई द्वारा शुरू की गई डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर हत्या की जांच का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख