ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: कोरोना से जंग में महाराष्ट्र लगातार पिछड़ता जा रहा है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े नौ लाख के पार पहुंच गई है। प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 23,816 नए संक्रमित मिले और बीते 24 घंटे में 325 लोगों की मौत हो गई। जिस गति से सूबे में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे आगामी दो दिनो में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो सकता है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,67,349 हो गई जिसमें से अब तक 6,86,462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को 13,906 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी मिली है। जबकि कोरोना संक्रमण से 27,787 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर जहां 70.96 फीसदी है वहीं, मृत्युदर 2.87 फीसदी है। सूबे में 16,11,280 लोग होम क्वरंटीन और 37,644 संस्थागत क्वरंटीन है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2,52,734 है।

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना की सदस्य नीलम गोर्हे लगातार दूसरी बार उपसभापति बनीं। मंगलवार को विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने सर्वसम्मति से गोर्हे के उपसभापति चुने जाने की घोषणा की। नीलम गोर्हे को विपक्ष की अनुपस्थिति में उपसभापति चुना गया।

विधान परिषद उपसभापति पद के चुनाव के लिए विपक्षी दल भाजपा की ओर से विजय उर्फ भाई गिरकर ने नामांकन भरा था। लेकिन उपसभापति पद का चुनाव टालने की मांग मंजूर नहीं किए जाने के विरोध में भाजपा सदन से बाहर चली गई। इसके बाद विपक्ष की गैर मौजूदगी में सभापति ने गोर्हे को उपसभापति चुने जाने की घोषणा की। 

इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि भाजपा के सचेतक सुजितसिंह ठाकुर ने बाम्बे हाईकोर्ट में उपसभापति पद के चुनाव को लेकर याचिका दाखिल की है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में दाऊद की तरफ से फोन आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मातोश्री के लैंडलाइन फोन पर रविवार को दो कॉल आए।

कॉलर का कहना था कि वो दाऊद की तरफ से बोल रहा है और सीएम उद्धव से बातचीत करना चाहता है। बताया जा रहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि वह कॉलर को लोकेट करने की कोशिश कर रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आकड़ा अचानक 19 हजार के पार पहुंच गया। जबकि बीते 24 घंटे में 378 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,63,062 हो गई है, वहीं कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 25,964 पहुंच गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को एक दिन में 19,298 नए मरीज सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा पुणे परिमंडल में 4744 नए मरीज सामने आए और 119 लोगों ने दम तोड़ दिया।

वहीं, नासिक परिमंडल में 2912 नए संक्रमित मिले और 49 की मौत हुई। जबकि देश की उपराजधानी नागपुर परिमंडल में 2448 नए संक्रमित मिले और 26 लोगो की मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,10,978 हो गई है।

मुंबई में 1929 केस, 35 की मौत

मुंबई में शुक्रवार को 1929 नए मामले सामने आए और 35 की मौत हो गई। महानगर में 1,52,024 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 7799 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख