ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का ऑफिस तोड़े जाने के बाद शिवसेना की आक्रामकता बढ़ गई है। शुक्रवार को शिवसेना की दबंगई का एक और नया कारनामा सामने आया। मुंबई पश्चिमी उपनगर कांदिवली में शिवसैनिकों ने पूर्व नौ सेना अधिकारी मदन शर्मा पर आधा दर्जन से अधिक शिवसैनिकों ने जानलेवा हमला किया। अब इस मामले में  मुंबई पुलिस ने शिवसेना नेता कमलेश कदम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं स्थानीय भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने शिवसैनिकों की इस दबंगई को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अभिनेत्री कंगना रणौत के कार्यालय को तोड़फोड़ कर अपनी मर्दानगी दिखाने वाली सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को जमकर पीटा जिससे उनकी आंख में चोट आई है। शर्मा की जान लेने की कोशिश की गई। 

उन्होंने कहा कि शिवसेना के गुंडे अब पूर्व नौसेना के अधिकारियों पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर बैठे तानाशाही चला रहे हैं।

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि राज्य सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है। यह निर्णय बृहन्मुंबई  महानगर पालिका (बीएमसी) ने लिया था। बीएमसी ने अपने नियमों का पालन किया। उन्होंने कहा है कि ये महाराष्ट्र सरकार या किसी और का निर्णय नहीं बल्कि हमारा निर्णय है। आपको बता दें कि इससे पहले कंगना ने कहा था कि वह जिस इमारत में रहती हैं, वह शरद पवार से संबंधित है। इससे पहले पवार ने कहा था कि कंगना के बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है। लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के शुरू में मिली धमकी को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं।

कंगना ने क्या कहा था

कंगना हाल ही में उस समय विवादों में घिर गयी जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की और कहा कि उन्हें नगर की पुलिस से ज्यादा डर लगता है।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच लड़ाई तेज होती जा रही है। कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने के बाद विपक्षी पार्टी के नेता इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लगता है उनकी लड़ाई कोरोना से नहीं, कंगना से है, कोरोना से लोग मर रहे हैं। लेकिन उनको इसकी चिंता नहीं है। मेरा मानना है सरकार इसकी आधी ताकत भी कोरोना से लड़ने में लगा दे, तो शायद हम लोगों की जान बचा सकें।

फडणवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार को कंगना से ज्यादा कोरोना पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना का मुद्दा भाजपा ने नहीं उठाया। कंगना का मुद्दा महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा किया, उसका घर तोड़ा। बयानबाजी की कि उसे मुंबई नहीं आना चाहिए। कंगना कोई राष्ट्रीय नेता नहीं थीं। कंगना का दफ्तर तोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दाउद का घर क्यों नही तोड़ रही है और कंगना का घर तोड़ने चली जाती है। ड्रग्स मामले को लेकर फडणवीस ने कहा कि इस विषय पर अभी एनसीबी जांच कर रही है, अभी मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बोलूंगा नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि इस मामले को जड़ से समाप्त कर देना चाहिए।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 23446 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज आए केसे के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 448 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है।

वहीं, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2850 हो गई। बीएमसी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक 2478 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। अधिकारी के अनुसार, इस समय झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 102 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीएमसी ने क्षेत्र में संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े साझा करना बंद कर दिया है। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली धारावी की आबादी 6.5 लाख से अधिक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख