ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले दिनों सेनानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा की कथित तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया। उन्होंने मंगलवार को राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

मैं भाजपा-आरएसएस के साथ हूं: मदन शर्मा

मदन शर्मा ने कहा, 'मैंने उन्हें घटना के बारे में बताया। जिन धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है वो कमजोर हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह मेरे ज्ञापन पर कार्रवाई करेगी। मैंने मांग की कि राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने (राज्यपाल) आश्वासन दिया है कि वे केंद्र से बात करेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी से मैं भाजपा-आरएसएस के साथ हूं। जब मुझे पीटा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि मैं भाजपा-आरएसएस के साथ हूं। इसलिए अब मैं घोषणा करता हूं कि मैं आज भाजपा-आरएसएस के साथ हूं।'

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर एक कार्टून शेयर करने के बाद नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर मदन शर्मा की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई किए जाने से घिरी महाराष्ट्र सरकार ने इसी तरह के चार साल पुराने मामले में भाजपा सांसद उन्मेश पाटिल के खिलाफ पुलिस जांच का आदेश दिया है। उस समय विधायक रहे उन्मेश पाटिल और उनके समर्थकों पर पूर्व सैन्यकर्मी सोनू महाजन के साथ वर्ष 2016 में मारपीट करने का आरोप लगा था।

मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 2016 में मारपीट के एक मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें 2016 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक उन्मेश पाटिल पर रिटायर्ड सैन्यकर्मी सोनू महाजन के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसकी अब जांच की जाएगी। 

राज्य के गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, '2016 में तत्कालीन भाजपा विधायक और अभी के सांसद उन्मेश पाटिल और उनके लोगों ने पूर्व सैनिक सोनू महाजन पर हमला किया था। तत्कालीन भाजपा सरकार ने महाजन को न्याय नहीं दिया। इस संबंध में मुझे मिले कई आवदन मिले हैं और पुलिस को इस संबंध में जांच करने का आदेश दिया गया है।'

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17066 नए मामले सामन आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का आकंड़ा 1077374 पहुंच गया है। राहत की बात ये ये रही कि राज्य में सोमवार को 15,789 लोग ठीक हुए हैं जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ-साथ राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण से 755,850 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण 2,91,256 एक्टिव केस हैं।

मुंबई में धारावी की झुग्गी बस्ती में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 2938 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। यह लगातार पांचवां दिन है जब यहां संक्रमण के मामले दो अंकों में सामने आए हैं। जबकि यहां संक्रमण को नियंत्रण में करने के अधिकारियों के कदमों की काफी प्रशंसा हो रही थी।

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 22543 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1060308 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 और मौतें होने से राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29531 हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक 740061 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि राज्य में 290344 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 5253676 जांच हुई हैं।

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1608 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि के दौरान यहां कोरोना के 40 मरीजों की मौत हुई है। आठ जिलों में औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है और 349 नए मामले सामने आए है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख