ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बीते सोमवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। जिसके के बाद से ही तमाम विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया। भाजपा के नारे मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख काम भ्रष्ट नेताओं को शामिल करना और उन्हें सीएम या उपमुख्यमंत्री का पद देना है।

भाजपा तानाशाही के रूप में एक नया वायरस: उद्धव

सत्तारूढ़ दल भाजपा पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरने ने कहा कि देश में तानाशाही के रूप में एक नया वायरस फैल रहा है। हमने अपनी सरकार में कोरोना देखा लेकिन आज देश में एक नया वायरस आया है, इसे मोदी सरकार के तहत तानाशाही कहा जाता है।

उन्होंने आगे कहा, इसलिए, मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि अपने हाथ धो लें और देश से इस तानाशाही वायरस को खत्म करें।

'मोदी गारंटी' मतलब भष्ट्र नेताओं की भाजपा में एंट्री: उद्धव

'मोदी गारंटी' नारे पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि इनका काम भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल करना है। बाद में उन्हें राज्यसभा सीटें देना है, उन्हें डिप्टी सीएम और सीएम बनाना है और उन्हें ईडी और सीबीआई मामलों से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपके भाजपा नेता आपके सपने को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए आप पार्टियों को तोड़ रहे हैं। भाजपा ने मेरी पार्टी शिवसेना को तोड़ा, फिर एनसीपी को तोड़ा, शरद पवार को और अब कांग्रेस से अशोक चव्हाण को, फिर और नीतीश कुमार को अलग किया।

किसानों के लिए केंद्र गंभीर नहीं: उद्धव

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने मंगलवार को महाराष्ट्र के रचनात्मक विकास के लिए काम करने का दावा करते हुए भाजपा का दामन थामा है। इसके अलावा, उद्धव ठाकरे ने किसानों के विरोध पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि किसान गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे लेकिन उनके पास समय नहीं है और वह इस मामले पर गंभीर नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख