ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन की आज बैठक हुई। बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि आज (9 जनवरी) सीट शेयरिंग कों लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। संघर्ष के दौर में हम सब साथ हैं। सभी सीटों पर वन टू वन की बात हो गई है। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को गठबंधन में शामिल करेंगे। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार गुट का एनसीपी शामिल है। आंबेडकर ने अभी शामिल होने का एलान नहीं किया है।

प्रकाश आंबेडकर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते हैं। उनकी पार्टी का नाम बहुजन विकास अधाडी है। इंडिया गठंबधन प्रकाश आंबेडकर को साथ लेना चाहता है क्योंकि उसकी नजर दलित वोट पर है। सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन में दो सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, अभी तक सीटों का एलान नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना और कांग्रेस बराबर-बराबर 20-20 सीटों पर लड़ सकती है। शरद पवार की एनसीपी को छह सीटें मिल सकती हैं।

इससे पहले बैठक के बीच में बाहर निकले जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अभी सीटों को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बीजेपी को महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। उस समय उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ चुनाव लड़े थे। वहीं अविभाजित शिवसेना दूसरे नंबर की पार्टी थी। शिवसेना को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस के खाते में एक, एनसीपी के खाते में चार, एआईएमआईएम के खाते में एक और एक सीट पर निर्दलीय नवतीत राणा ने जीत हासिल की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख