ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हाल ही में विपक्षी आईएनडीआईए की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।

सीट बंटवारे का फैसला दिल्ली में होगा: राउत

संजय राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले एक विस्तृत चर्चा हुई थी जिसमें उद्धव ठाकर और आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य कांग्रेसियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, वायनाड सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे।

संजय राउत ने कहा कि हम 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि हम हमेशा एक ही संख्या पर चुनाव लड़ते रहे हैं। बता दें कि शिवसेना (यूंबीटी) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और राकांपा शामिल है।

साथ ही यह तीनों पार्टियां आईएनडीआईए (इंडिया) का हिस्सा भी हैं।

कांग्रेस-राकांपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी?

संजय राउत ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि शिवसेना (यूबीटी) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कांग्रेस और राकांपा कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। यह बातचीत दिल्ली में होगी, क्योंकि महाराष्ट्र में निर्णय लेने के लिए कोई एक (कांग्रेस) नेता नहीं है और अगर नेता हैं भी तो उनके पास निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। उन्हें फिर दिल्ली से पूछना होगा।

सनद रहे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना (शिवसेना उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट) ने भाजपा के साथ गठबंधन में 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें से 18 सीटों पर पार्टी को कामयाबी मिली थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख